सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
अभय चौरसिया की रिपोर्ट।n
सनसनीखेज दिल दहलाने वाली खबर दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या और 22 लाख रुपए की लूट …!
nn
nn
सतना जिले के मुख्तियार गंज में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सामने में बुज़ुर्ग “मुनीम” को गोली मारकर की हत्या और 22 लाख रुपए लूटकर कुछ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम ।
nn
nn
दरअसल शराब कंपनी के बुजुर्ग “मुनीम” संजय सिंह को दिनदहाड़े गोली मारकर के उससे 22 लाख रुपए लूट लिए गए।
nn
nn
nn
यह कर्मचारी ‘शराब कारोबारी भाटिया ग्रुप का मुनीम था इसका नाम संजय सिंह है वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसे जमा करने आया था। वह अपनी कार से उतरा तभी उस पर लुटेरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई।
nn
जिससे संजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
nn
संजय सिंह दरअसल यह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। शराब व्यापारी के पास मुनीम के रुप में कार्यरत था।
nn
nn
nn
यह घटना लगभग दोपहर 1:30 बजे की है जहां पांच हथियार बंधुओं ने इस घटना को अंजाम दिया ।
nn
nn
nn
घंटे तक आरोपियों ने किया था इंतजार सतना में शराब कंपनी के मुनीम संतोष सिंह को गोली मारकर कर उसकी हत्या कर दी और 22 लाख रुपए की लंबी लूट ।
nn
nn
बदमाशों ने संजय सिंह को उसी वक्त गोली मारी जब उसके हाथ में नोटों से भरा बैग था, ताबड़तोड़ गोली बरसाने के बाद लुटेरे बैग लेकर घटनास्थल से फरार हो गए।
nn
nn
nn
इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों के अनुसार लुटेरे मोटरसाइकिल पर थे ।
nn
संजय सिंह के साथ है ड्राइवर दिनेश बारी ने घटनास्थल पर यह बताया कि रोज संजय सिंह इसी समय पैसे जमा करने के लिए बैंक में आते थे ।
nn
nn
शायद अपराधियों को इस बात का पता था और अपराधियों ने घंटा तक इंतजार कर इस मौके को दिया अंजाम।
nn
nn
nn
nn
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी तमंचे लहराते हुए टॉकीज वाले रास्ते से भाग गए।
nn
nn
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रिकॉर्ड हुई है पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को ढूंढ कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
nn
nn
इस दिन दहाड़े हुई घटित घटना से सतना पुलिस के कान खड़े हो चुके हैं।
nn
nn
सतना पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हिल चुका है की दिन दहाड़े ऐसे वारदात सतना में हो रहे हैं।
nn
nn
nn
पुलिस की ओर से 4 टीमों का गठन किया गया है जो कि इस मामले की जांच करेंगी।
nn
nn
nn
घटनास्थल पर मौके पर सीएसपी महेंद्र सिंह , TI कोलगांव सुदीप सोनी, कोतवाली, थाना प्रभारी आरपी त्रिपाठी रिजर्व इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा इनकी प्रमुख रूप से घटना स्थल कार्यवाही में उपस्थित रहे।
nn
nn
nn
पुलिस टीम को यहां खाली कारतूस मिले हैं और उन्हें फॉरेंसिक के लिए भेज दिया गया है।
nn
पुलिस के द्वारा साइबर टीम को भी बुलाया गया।
nn
nn
सीसीटीवी फुटेज को लगातार रिमाइंड करके उससे अपराधियों के बारे में पता किया जा रहा है।
nn
शहर में नाकाबंदी का माहौल है और पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
nn
अपराधियों को पकड़ने अरे सख्त से सख्त सजा देने के लिए मौजूदा पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।
nn
nn
nn
इस प्रकार की क्राइम से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहिए ✍️📰विंध्य वाणी न्यूज़ 📰✍️के साथ