n
n n
n
रीवा। सोमवार को रीवा रेलवे स्टेशन से शटल एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर के लिए जाने वाले यात्री ट्रेन निरस्त होने से परेशान हुए। जबलपुर मंडल के कटनी-सतना रेलखड पर मैहर के पास पकरिया और झुकेही स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दो डिब्बे रविवार की रात्रि पटरी से उतर गए थे। जिसके चलते सोमवार को शटल एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रही। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात्रि करीब 9.15 बजे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिसके बाद रेलयातायात बाधित रहा। गनीमत रहीं की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई। घटना के बाद एहतियात के तौर पर रेलवे प्रशासन ने पमरे से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली करीब एक दर्जन रेलगाडिय़ों को निरस्त कर दिया। रेलयातायात बाधित होने से सुबह जबलपुर से चलने वाली शटल एक्सप्रेस ट्रेन 11705 जबलपुर से नहीं रवाना हुई। जिसके चलते रीवा से शटल एक्सप्रेस टे्रन संख्या 11706 भी निरस्त रही।n
n
n शटल एक्सप्रेस टे्रन के यात्री हुए निराशn
n मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद शटल एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर गया था, जिसकी जानकारी कई रेलयात्रियों को नहीं हुई। रीवा रेलवे स्टेशन में दोपहर एक बजे अधिक संख्या में शटल एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर जाने वाले यात्री पहुंचे, जिन्हे रेलगाड़ी निरस्त होने की जानकारी के बाद परेशान होना पड़ा। कई यात्री पूर्व से आरक्षण कराए हुए तो जो टिकट कैंसिल कराकर अन्य साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।n
n ०००००००००००