सतना। अनुपमा हायर सेकेण्डी में दिनांक 20 जून को नए सत्र की शुरूआत सरस्वती पूजन व बच्चों को तिलक लगाकर किया गया । इस अवसर पर सचिव डॉ शैला तिवारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा टापर बच्चों को बधाइयां दी और उनका मार्गदर्शन किया । विद्यालय के प्राचार्य संजय पाण्डेय ने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य हैं । वो कच्ची मिटटी की तरह है उनको सही आकार देना शिक्षकों का कर्तव्य है । अनुशासन में रहकर ही बच्चे अपना लक्ष्य पा सकते हैं । इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । विद्यालय के सी ई ओ पीयूस पाण्डे, सलाहकार आर ए सिंह ,निशा खरे, परवेज खान, आभा गुप्ता, सरस्वती मिश्रा, टी एन चतुर्वेदी, स्मिता मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, आकाश , विजय गुप्ता विवेक राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।
nn
nn
nn
nn
nn
सतना । मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले प्रदेश भर के पटवारी प्रदेश सरकार से अपनी मांगें पूरी करने का पिछले काफी समय से आग्रह कर रहे हैं। चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में प्रदेश व्यापी आह्वान पर मंगलवार को सतना जिले के पटवारियों ने भी रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। पटवारियों ने नारेबाजी करते हुए दो पेज का अपना मांग पत्र अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह को सौंपा और इसी के साथ सीमांकन कार्य से विरत रहने की सूचना भी दी। प्रदर्शनकारी पटवारियों ने बताया कि पटवारियों को सीमांकन का कार्य तो दे दिया गया लेकिन वर्ष 2007 में सनावद महाधिवेशन में हुए निर्णय अनुसार कार्य समान वेतन नहीं दिया गया। पटवारियों को 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर पद के सापेक्ष समयमान वेतनमान दिया जाना चाहिए लेकिन ग्रेड पे के सापेक्ष ही वेतनमान दिया जा रहा है।
nn
nn
nn
nn
nn
बीते 25 वर्षों से कोई वेतन वृद्धि भी नही की गई। पिछले दिनों राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों. अधिकारियों को पदोन्नति दे दी गई लेकिन पटवारियों को उससे भी वंचित रखा गया। पटवारियों के भत्ते में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई और संसाधनों की उपलब्धता पर भी कभी ध्यान नहीं दिया गया। अपर कलेक्टर को सौंपे गए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित में पटवारियों ने मांग की है कि उनकी बातें सुनी जाएं दिए गए आश्वासन पर अमल किया जाए और मांगे पूरी की जाएं। उन्होंने 20 जून से सीमांकन कार्य से खुद को अलग रखने की सूचना देते हुए यह चेतावनी भी दी है कि अगर मांगें नमानी गई तो 27 जून से पटवारी अन्य कार्य भी बंद कर प्रदर्शन में जिले भर से सैकड़ों पटवारी शामिल हुए।