n
n
READ ALSO-Big Breaking: रीवा केन्द्रीय जेल में महिला कैदी प्रेग्रेंट!एसजीएमएच में कराया एबार्सन, बच्चे की मौत…
सतना। मैहर की एक नाबालिग लड़की ने सोशल साइट इंस्टाग्राम में अपनी आत्महत्या का लाइव वीडियो डाला। जैसे ही इंस्टाग्राम की टीम को इस वीडियो की जानकारी मिली उसने लोकेशन पता करने की कोशिश की। जब वह लोकेशन ट्रैस करने में नाकाम हो गई तो आनन फानन में भोपाल की साइबर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
n
READ ALSO-Rewa: गरीबी रेखा में नाम है तो अब जान ले यह नियम कट जाएगा आपका नाम, जोडऩे के लिए भी यह आसान स्कीम…
n
लाइव आत्महत्या का मामला सामने आते ही साइबर पुलिस ने तत्काल इसकी लोकेशन मैहर पता करते हुए सतना एसपी आशुतोष गुप्ता को इवेंट भेजा। इसके बाद एसपी ने संबंधित लड़की के घर थाना पुलिस को भेजा। मैहर पुलिस चंद मिनटों में उसके घर पहुंची और उसे अपने कब्जे में ले लिया।
n
n
n
n
पूरा वाक्या बुधवार का है। हालांकि बाद में यह पता चला कि लड़की कुछ दिन पुराना वीडियो अपलोड करते हुए अपने प्रेमी को डराने की कोशिश कर रही थी। पुलिस के अनुसार प्रदेश में किसी सोशल साइट के जरिए मिले अलर्ट से किसी की जान बचाने का यह पहला मामला है।
n
READ ALSO- Rewa : रेवांचल ट्रेन निरस्त, रीवा-उदयपुर भी नहीं जाएगी, यात्रा करने कि तयारी में हैं आप तो जान लें...
n
पुलिस की मानें तो मैहर की पुरानी बस्ती निवासी एक नाबालिग लड़की का एक युवक से प्रेम.प्रसंग चल रहा है। उसके प्रेमी ने कुछ दिनों से बातचीत बंद कर दी थी। ऐसे में वह प्रेमी को डराने के लिए सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में आत्महत्या शब्द का उल्लेख करते हुए दो वीडियो अपलोड किए।
n
n
READ ALSO- रीवा में फिर मिला बम! पुराना बस स्टैंड में मची अफरा-तफरी…
n
वीडियो में लड़की जहर पीती हुई दिख रही थी और अपनी कलाई पर कई कट लगा रखा थाए जिससे खून बह रहा था। ऐसे में इंस्टाग्राम की टीम ने इस वीडियो को अलर्ट पर लिया और लोकेशन पता करने में जुट गई। लोकेशन नहीं मिलने पर साइबर पुलिस भोपाल को अलर्ट मेल जारी किया। जैसे ही भोपाल की साइबर टीम को यह अलर्ट मेल मिला तो आनन फानन में इस पोस्ट की लोकेशन पता की गई। उसमें अपलोड करने वाली मोबाइल की लोकेशन सतना जिले के मैहर के नई बस्ती में दिखी। इस पर साइबर टीम ने इस लोकेशन के को.आर्डिनेट सतना एसपी को भेजते हुए तत्काल मदद करने को कहा। एसपी ने संबंधित को.आर्डिनेट मैहर पुलिस को देते हुए तत्काल मैहर पुलिस को मौके के लिए रवाना किया। बता दें कि इंस्टाग्राम इस तरह के शब्दों को अपने एल्गोरिद्म के तहत तत्काल पकड़ता है। इस लड़की की आइडी से पहले ही इस तरह की पोस्ट हो चुकी थी।
००००००००