सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
मध्य प्रदेश सतना जिले में स्थित मैहर में मां शारदा भवानी के मंदिर में व्यवस्था को लेकर सरकार ने बड़े आदेश दिए हैं।
nn
nn
nn
nn
मैहर मां शारदा भवानी के मंदिर में नहीं होंगे मुस्लिम कर्मचारी.!!
nn
nn
nn
nn
विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन उसी को संज्ञान में लेते हुए ऐसा आदेश जारी की मच गया हड़कंप.!
nn
nn
दरअसल मध्यप्रदेश के सतना जिले में मैहर में स्थित मां शारदा भवानी का मंदिर है।
nn
उसमें व्यवस्था की दृष्टि से एक आदेश जारी किया गया था ।
nn
जिसको लेकर लोगों के बीच में विवाद शुरू हो गया है।
nn
nn
आदेश में कहा गया था, कि प्रबंधन समिति में कोई भी मुस्लिम कर्मचारी नहीं होगा।
nn
nn
सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दलों ने आलोचना की है ।
nn
nn
कर्मचारियों को धर्म के आधार पर चिन्हित करना बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा।
nn
nn
मध्य प्रदेश सरकार के धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग मंत्रालय ने विवादित फैसले पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश स्थानीय कलेक्टर को दिए हैं।
nn
nn
स्थानीय दौरे में संस्कृति मंत्री उसे ठाकुर ने मिले एक ज्ञापन को लेकर संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया है।
nn
nn
nn
कि मैहर मंदिर की प्रबंधक समिति में से मुस्लिम कर्मचारियों को निलंबित किया जाए।
nn
nn
इसी को लेकर जनवरी में निर्देश जारी किए गए थे लेकिन उसका पालन अभी तक होते हुए नहीं दिखाई दे रहा था ।
nn
nn
इसी संदर्भ में इधर एसडीएम ने कहा था कि अभी एक ही कर्मचारी है ।
nn
nn
समिति में प्रस्ताव लाया जाएगा उसके अनुरूप की कार्यवाही की जाएगी।
nn
nn
लेकिन सरकार के इस निर्णय को लेकर के लोगों में मनमुटाव और हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
nn
nn
अगर इसी निर्णय को लेकर विहिप और बजरंग दल ने मा शारदा की महाआरती की और पूजा अर्चना कर मां शारदा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
nn
nn
जानकारी के अनुसार बता दें ,,कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा लगातार धार्मिक नगरी मैहर में मांस मदिरा की दुकानें बाहर करने और मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने की मांग की जा रही थी ।
nn
nn
क्योंकि मैहर हिंदुओं का पवित्र स्थल है और वहां मां शारदा का दिव्य मंदिर है ।
nn
nn
ऐसे में सभी धार्मिक संगठनों के लोगों का मानना है।
nn
कि मदिरा और मांस की दुकान मैहर से बाहर रखी जाए।
nn
nn
मैहर का वातावरण सात्विक व धार्मिक रखा जाए।
nn
nn
इसी संबंध में इनके द्वारा संस्कृत धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया था ।
nn
nn
इसी ज्ञापन के अंतर्गत इस ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने 1 मार्च को अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धार्मिक विभाग को एक पत्र लिखकर ज्ञापन के का हवाला देते हुए तारी वाली के लिए आवेदन प्रस्तुतीकरण किया है।
nn
nn
मां शारदा के मैहर धाम में स्थित मंदिर में लाखों की संख्या में तादात बढ़ती है।
nn
nn
इसके लिए व्यवस्था व प्रबंधकों की संख्या भी सुदृढ़ होनी चाहिए।
nn
nn
लेकिन ऐसे में मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर राजनीति काफी गर्म आई हुई है। ,और लोगों के बीच भी मतभेद कॉफी बढ़ते जा रहे हैं ।
nn
nn
एक तरफ जहां राजनीतिक मंच और चुनावों की गरमा गरमी है। तो वहीं दूसरी ओर हिंदू और मुस्लिम के मध्य लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
nn
nn
nn
विशेषकर की खबरों के लिए जुड़े रहिए📝 विंध्य वाणी न्यूज़ के साथ📝