सतना.विकासखंड सोहावल जनपद के अंतर्गत ग्राम खटोला जनपद सदस्य वार्ड नंबर 14 की मिथला गर्ग जहां अनशन पर कुछ मुद्दों को लेकर बैठी हुई थी लेकिन उन्हें बेतहाशा लूं भरी तापमान के चलते उनकी तबीयत बिगडऩा एवं चक्कर आने के वजह से उन्हें प्रशासनिक मदद के चलते जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। उनके इस अनशन और चक्कर के बीच जो कहानी गांव वालों के मुख से सुनी गई है वह कहां तक सही है यह बात जांच करने उपरांत ही सामने आ पाएगी। महिला जनपद सदस्य ने उदयसागर में कई तरह के भ्रष्टाचार करने का आरोप जिला पंचायत कार्यालय में दर्ज कराई है कि मेरी बात जनपद सचिव तक नहीं सुनता इन्हीं तमाम बातों के चलते वार्ड नंबर 14 की महिला जनपद सदस्य अनशन पर बैठी।
nn
nn
nn
कुछ यूं आ रही हैं बातें सामने: जनपद सदस्य मिथला गर्ग के विषय में गांव वाले एवं कुछ कर्मचारियों ने बताया कि यह खुद सरकारी जमीन पर जिसका आराजी नंबर 20/3 ग्राम खटोला में लगभग 10 एकड़ में कब्जा किया गया है। यहां तक लोगों ने बताया कि इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है जबकि एक बार कैंसिल भी हो गया था लेकिन दोबारा प्रधानमंत्री आवास पाने में इनके ससुर कामयाब हो गए यहां तक बताया जा रहा है कि शासकीय नौकरी होने के बावजूद यह बीपीएल कार्ड धारी है। अब कैसे बने खेल का मैदान। ग्राम पंचायत प्रस्ताव के मुताबिक जिस शासकीय आराजी 20ध्3 में खेल के मैदान के लिए पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास किया गया है उसी मैदान में अतिक्रमण जब स्वयं किया गया है वहीं कुछ और भूमाफिया कब्जा करके उक्त आराजी में खेती.बाड़ी कर रहे हैं।
nn
nn
nn
nn
इतना ही नहीं आराजी नंबर 17 में भी शमशान भूमि स्वीकृत किया गया है उक्त जमीन पर भी कुछ लोगों द्वारा कब्जा करके रखा गया है इन तमाम बातों की जानकारी ग्राम पंचायत की सरपंच सुशील चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी रघुराज नगर को शिकायत दर्ज कराते हुए माफियाओं से जमीन को मुक्त कराने की बात अपने पत्र में कही है। अब इन तमाम बातों को मद्दे नजर रखते हुए इस बात का ध्यान देना होगा कि स्थानीय प्रशासन अनशन की रूपरेखा के सामने अतिक्रमण की गई जमीन को मुक्त करा पाएगा या नहीं। हालांकि क्षेत्र में इस अनशन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं जांच के बाद ही पता चल पाएगा आखिर रहस्य क्या है।