सतना। मैहर नगर पालिका में पदस्थ उपयंत्री लाल बिहारी तिवारी के विरूद्घ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत बैंक द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्घ किया है। यह खबर सोशल मीडियॉ में जमकर वायरल रही।
nn
nn
nn
nये है मामला : बताया जाता है कि लाल बिहारी तिवारी द्वारा फर्जी तरीके से घर का नक्शा बनवाकर 50 लाख रूपये का लोन बैंक से पास कराया गया। बैंक ने जब इस नक्शे की पडताल की तो वह फर्जी मिला जिसके चलते बैंक प्रबंधन ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है। बताया जाता है कि ये जहां भी रहे है विवादो से इनका गहरा नाता रहा है। बिरसिंहपुर , नगर निगम , मैहर एवं अन्य नगर परिषदो में इनकी पदस्थापना रही है जहां पर इन्होने लगातार सुर्खियॉ बटोरी है। कोतवाली टीआई भूपेन्द्र मणि पाण्डेय ने खबर की पुष्टिï करते हुये बताया कि लाल बिहारी तिवारी के विरूद्घ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा उन्हे जेल भेजा गया है।
nn
nn
nn
nn
अवैध शराब के साथ दो आरोपी पकड़ाए
nरीवा। बिछिया पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम कोठी एवं कुठुलिया में दबिश देकर दो आरोपियों के कब्जे से करीब 12 हजार रुपए की शराब जब्त की है। कोठी में कार्रवाई दौरान सुखलाल साकेत पुत्र स्व. जागेश्वर साकेत उम्र 50 वर्ष निवासी कोठी के घर से जीनियस लाल सोम कम्पनी की 50 पाव व देशी प्लेन 57 पाव एवं बियर बरामद की गया। मौके से करीब 10,620 रुपये की अवैध शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही कुठुलिया में पुलिस ने राहुल सोंधिया उर्फ राजन पुत्र कृष्ण प्रसाद सोंधिया उम्र 38 वर्ष निवासी कुठुलिया थाना बिछिया के कब्जे से 29 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमती 1740 रुपये की जब्त की गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
nn