n
n
n
n रीवा। मुकुंदपुर चिडिय़ाघर को नए मेहमान फिलहाल नहीं मिल पाए हैं। देवरी टीम गई थी लेकिन वहां के प्रबंधक ने घडिय़ाल और कछुआ देने से मना कर दिया। टम्प्रेचर अधिक होने का हवाला दिया था। अब नवंबर में जाने की तैयाारी है। n ज्ञात हो कि चिडिय़ाघर प्रबंधन ने देवरी ईको पार्क से घडिय़ाल और कछुआ मांगे थे। इसकी स्वीकृति मिल गई है। एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुकुंदपुर चिडिय़ाघर को देवरी से 8 घडिय़ाल और 10 कछुआ मिलेंगे। इन्हें चिडिय़ाघर में बनाए गए बाड़े और तालाब में रखा जाएगा। इन वन्यजीवों को लेने सितंबर में टीम देवरी गई थी। घडिय़ाल और कछुआ लेकर आना था। टीम ने सारी तैयारी कर ली थी लेकिन देवरी जाने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी। देवरी प्रबंधक ने टीम को घडिय़ाल और कछुआ देने से इंकार कर दिया। इसके पीछे वजह अधिक तापमान वजह मानी गई। मौसम का मिजाज गर्म होने के कारण घडिय़ाल और कछुओं को मुकुंदपुर नहीं भेजा गया। तापमान कम होने पर देने की बात कही। यही वजह है कि टीम को बेरंग लौटना पड़ा। अब नवंबर में जाने की तैयारी है।n
n ०००००००००००००००n