सतना.मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म दाखिल कराने में जिले में भर में नम्बर एक पर चल रही जनपद पंचायत मैहर के सीईओ प्रतिपाल बागरी ने 5 पंचायत सचिवो को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने के निर्देश दिये है। बताया जाता है कि गुरूवार को जिन पंचायतो में प्रगति शून्य दिख रही थी उन पंचायत सचिवो को जनपद सीईओ ने नोटिस जारी किया है।
nn
nn
nइन पर हुई कार्यवाही : गुरूवार को जिन ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति शून्य दिख रही थी उनमें ग्राम पंचायत मौदहा के सचिव देवकरण पाठक, ग्राम पंचायत कुडवा के सचिव कृपाल चौधरी, ग्राम पंचायत मंटोलवा सचिव दिनेश पटेल ग्राम पंचायत करईया बिजुरियॉ सचिव नरेन्द्र शर्मा और बरही पंचायत सचिव श्रीमती निर्मला कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने के निर्देश दिये है यदि जवाब नहीं दिया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
nn
nn
इनका कहना है
n5 ग्राम पंचायतो में गुरूवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति शून्य पाये जाने पर पांचों सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टïीकरण मांगा गया है यदि स्पष्टïीकरण नही दिया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
nप्रतिपाल बागरी, सीईओ जनपद पंचायत मैहर