सतना। वैसे तो सतना के वर्तमान कलेक्टर आईएएस अनुराग वर्मा (IAS ANURAG VERMA)अपने प्रशासनिक गुड वर्क के लिए हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन होली के त्योंहार में उनके द्वारा किया गया एक काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, सरल व सहज स्वभाव के लिए जाने जाने वाले कलेक्टर अनुराग वर्मा (IAS ANURAG VERMA)ने होली अपने निवास में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई।n
nn
nn
कलेक्टर अनुराग वर्मा(IAS ANURAG VERMA) ने होली पर्व के अवसर पर कलेक्टर निवास पर आये दिव्यांगजनों के साथ उत्साहपूर्वक होली मनाई। बुधवार को सुबह से ही दिव्यांगजन अपनी-अपनी ट्रायसिकल और मोटराइज्ड ट्राईसिकिल में सवार होकर रंग गुलाल और फूल मालाएं अपने साथ लेकर कलेक्टर निवास पहुंचे। कलेक्टर दम्पत्ति ने बड़ी ही आत्मीयता से दिव्यांगजनों का स्वागत किया और उनके साथ होली खेलकर खुशियां मनाई। कलेक्टर अनुराग वर्मा(IAS ANURAG VERMA) और श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा (NEHA CHAUDAHRI VERMA)ने सभी दिव्यांगजनों को आत्मीयता के साथ नास्ता और भोजन कराया। इस मौके पर कलेक्टर का परिवार एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
nn
nn
nn
कलेक्टर बंगले में शुक्रवार की सुबह कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए खुशियों के नए रंग लेकर आई होली। कलेक्टर सपरिवार जिले भर के इन बच्चों के मेजबान बने और अपने निवास में इन बाल मेहमानो की खूब आव-भगत की। कलेक्टर अनुराग वर्मा के साथ उनके विशेष रूप से बाल सुलभ साज-सज्जा युक्त कलेक्टर बंगले मे जिले भर से आये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के 35 और मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के 37 बच्चों ने आत्मीयतापूर्वक होली मनाई। रंग-गुलाल के साथ मस्ती की। बच्चों ने फिसल पट्टी, झूले और डीजे डांस का मजा लिया। बच्चे जब वापस लौटे तो उनके हाथों में गिफ्ट और चेहरों पर खुशी भरी मनमोहक मुस्कान नजर आई। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने कलेक्टर अनुराग वर्मा की विशेष पहल पर शुक्रवार को कलेक्टर बंगले में बाल रंग ‘बच्चों के संग होली मिलनÓ का आयोजन किया गया था। यह आयोजन कोरोना काल मे अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए खुशियां बांटने का था। कलेक्टर अनुराग वर्मा, उनकी पत्नी नेहा चौधरी वर्मा और उनकी नन्ही बेटियों ने इन बच्चों पर पुष्प वर्षा कर गुलाल लगाया और आत्मीयता से होली खेल कर अपनेपन का एहसास दिलाया। कलेक्टर निवास में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित झाड़े. महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह और उनकी टीम, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा और समिति की सदस्य टीम मातृछाया और चाईल्ड लाईन, वनस्टाप सेंटर की टीम भी बच्चों को खुशियां बांटने में सहभागी बनी।