सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना – शनिवार के दिन शाम को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ।n
सतना के सिविल लाइन थाना इलाके अंतर्गत बमबाजी हुई है।
nn
nn
इस वारदात में पति और पत्नी के साथ हमलावर को भी गंभीर रुप से चोटें आई हैं।
nn
nn
आरोपी समेत तीनों का इलाज रीवा संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।
nn
nn
पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
nn
बम फेंकने वाले के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा जानकारी ली जा रही है। सारे मामले की तहकीकात अभी जारी है।
nn
nn
सूचना के मुताबिक सिविल लाइन थाना अंतर्गत तेरी महादेवा मार्ग पर तलैया के पास रहने वाले छविराज कोरी
nn
और उसकी पत्नी माधुरी कोरी पर शनिवार को उसके घर में घुसकर हमलावर ने बम फेंका और चाकू से जानलेवा हमला किया।
nn
nn
इस घटना में पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और साथ ही साथ वह बम फेंकने वाला भी घायल हुआ है।
nn
nn
मामला बेचीदा तब होता है ,, जब बम फेंकने वाला व्यक्ति चाकू से बार करता है।
nn
nn
बम फेंकने वाले का नाम राजेश सोधिया है।
nn
यह रीवा के धोबिया टंकी का निवासी है।
nn
nn
पति पत्नी और हमलावर सहित तीनो लोग गंभीर रूप से घायल है ।
nn
जबकि माधुरी के पेट ,जाघ और हाथ में चाकू के घाव भी हैं।
nn
nn
बताया जा रहा है , कि हमलावर चेहरा ढककर शाम 5:00 बजे जिस व्यक्ति के घर में घुसा उस व्यक्ति और उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ घर पर ही मौजूद थे।
nn
nn
हमलावर ने घर में घुसते ही माधुरी को निशाना बनाया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।
nn
nn
हमला करने के बाद देसी बम घर के अंदर फेंका बम के विस्फोट के कारण पति-पत्नी और हमलावर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
nn
nn
शुरुआती जांच में पुलिस को यह पता चला कि छविराज पूरे परिवार सहित कुछ ही दिनों पहले सतना आया था।
nn
nn
हमलावर राजेश सोधिया की माधुरी के साथ पुरानी जान पहचान भी थी।
nn
nn
पुलिस ने जब पूछताछ की तो घायल माधुरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजेश उसे पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था ।
nn
nn
उसने पिछले दिनों उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।
nn
nn
जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली रीवा में कराई गई थी ।
nn
वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ रीवा से सतना रहने आ गई थी।
nn
लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और शनिवार को ऑटो से उसके घर पहुंचा और आते ही चाकू से हमला कर दिया और घर में बम फेंक दिया।
nn
nn
लेकिन जब जांच के दौरान बम फेंकने वाले से पूछताछ की गई।
nn
तो उसने कहा कि कई वर्षों से हम एक दूसरे को जानते हैं.!!
nn
nn
राजेश सोधिया ने बताया कि माधुरी की शादी हो गई थी। इसके 3 बच्चे भी हो गए थे ।लेकिन वह मेरी शादी नहीं होने दे रही थी।
nn
nn
वह नहीं चाहती थी, कि मेरी शादी हो इसीलिए उसे मैं मार देना चाहता था।
nn
nn
घर में घुसते ही माधुरी सामने दिख गई और मैंने चाकू से उस पर हमला कर दिया।
nn
nn
लेकिन शिवराज उसे बचाने के लिए आ गया उसके बाद मैंने बम फेंक दिया।
nn
nn
इस मामले की पूरी जांच के लिए सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है।
nn
जल्द ही आरोपी को सजा मिलेगी.!!!
nn
nn
इसी प्रकार की विशेष खबरों के लिए जुड़े रहिए.!!
nn
📝✍️ विंध्य वाणी न्यूज़ के साथ ✍️📝