nn
सतना. अवैध नशीले पदार्थ के विरूद्घ कार्यवाही करते हुये सिविल लाईन टीआई अर्चना द्विवेदी ने 7 हजार रूपये की नशीली गोलियॉ जप्त कर आरोपी सौरभ मिश्रा पिता विद्याशंकर मिश्रा उम्र 40 साल निवासी पौराणिक टोला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 67 सौ रूपये नगद व 5 लाख रूपये की कार भी जप्त की है।
nn
nn
nयूपी नम्बर की है कार : बताया जाता है कि यूपी पासिंग कार क्रमांक यूपी 70 डीएच 2475 में एक व्यक्ति बैठकर नशीली दवाईयॉ बेच रहा है। ऐसी जानकारी पुलिस को लगी थी जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार को जप्त कर लिया एवं कार में बैठे व्यक्ति को पकड कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सांैरभ मिश्रा बताया। आरोपी के कब्जे से विभिन्न प्रकार की नशीली गोलियॉ बरामद हुई है जिन्हे पुलिस ने जप्त करते हुये धारा 8/21, ,22 एनडीपीएस एक्ट व ड्रग कंट्रोल का अपराध दर्ज किया है।
nn
nn
nn
मोटर साइकिल चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
nसतना। अंतर जिला मोटरसाईकल चोर गिरोह के चार सदस्यो को सभापुर टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ढाई लाख रूपये कीमत की चार बाईक भी जप्त की है। पकडे गये चारो आरोपी रीवा जिले के निवासी बताये जा रहे है। आरोपी के विरूद्घ धारा 379, 413, 201, के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है। आरोपी नम्बर प्लेट , इंजन नम्बर , चेंचिस नम्बर बदलकर कम दाम में बिक्री करते थे। एसपी के निर्देश पर यह कार्यवाही सभापुर पुलिस द्वारा की गई है।
nये है मामला : चार मार्च को मिश्रिगवां से एक मोबर साईकल 10 मार्च को बिरसिंहपुर कस्बे से एक मोटर साईकल चोरी होने की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 12 मार्च की शाम बहेरा मोड में दो मोटर साईकलो में 4 संदिग्ध लोगो की सूचना होने पर उन्हे घेराबंदी कर पकड लिया। दोनो मोटर साईकल में फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी इंजन नम्बर व चेचिंस नम्बर भी खरोच कर मिटाया गया था। पुलिस ने दोनो बाईको को जप्त कर आरोपियों से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। आरोपियों ने मिश्रिगवां बिरसिंहपुर से बाईक चोरी करना स्वीकार किया पुलिस ने बिना नम्बर की एक एचएफ डिलेक्स मोटर साईकल , एक हीरा होण्डा एनएक्स जी, एक होण्डा कम्पनी की मोटर साईकल एवं एक बाजाज डिस्कवर बाईक जप्त की है।
nn