सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
n
आज सत्य सांई सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम- पंचायत अमिलकी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । समिति की ओर से सदस्य गण तथा माननीया अमिलकी सरपंच बबिता मिश्रा भी उपस्थित रहीं । साथ ही साथ ग्रामीणों का जन समूह भी इस पावन कार्य को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहा ।
nn
nn
nn
आज लोग अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए वनों और पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं. मानव अपने जीवन के स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए और अपने उद्योगों को विकसित करने के लिए पेड़ पौधों का विनाश कर रहे हैं। जो निकट भविष्य में संकट के रूप में सामने आएगा।
nn
nn
nn
nn
प्रकृति से मनुष्य जीवन हर समय घिरा रहता है जिसमें पेड़ पौधे प्रमुख से पेड़ पौधों हमें ठंडी छाया इंधन तथा प्रमुख रूप से शुद्ध वायु और बदले में हानिकारक वायु कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर प्रदूषण को कम करता है।
nn
nn
nn
nn
प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार पेड़ पौधे हैं, जिनके द्वारा हम अपने जीवन को व्यापन कर रहे हैं। पेड़ पौधे हमारे ही नहीं बल्कि अन्य प्राणियों के लिए भी सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है।
n