सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
Rewa TRS College News – रीवा ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय विद्यालय में कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के द्वारा टीआरएस कॉलेज का आज घेराव किया गया था।n
nn
रीवा शहर के टॉप कॉलेज में से एक Trs College में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज टीआरएस कॉलेज का घेराव किया ।
nn
nn
टीआरएस महाविद्यालय में RSS के द्वारा चलाए गए कैंप का विरोध करते हुए।
nn
nn
आरोप लगाया गया है कि सत्ता पक्ष के इशारे पर प्राचार्य काम कर रही हैं।
nn
nn
ऐसे में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के लिए टीआरएस कॉलेज के गेट का घेराव किया।
nn
nn
सूत्रों के मुताबिक एनएसयूआई कार्यकर्ता कॉलेज में जाकर भाजपा का पट्टा देने का कार्य करने वाले थे ।
nn
nn
लेकिन पुलिस वालों ने बलपूर्वक उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
nn
nn
इस पूरे विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया है ।
nn
कि महाविद्यालय में कई समस्याएं व्याप्त हैं।
nn
nn
टीआरएस कॉलेज की दीवारों पर भाजपा के अनुषांगिक संगठन ABVP जिंदाबाद लिखा गया है।
nn
nn
कॉलेज के अंदर रोजाना सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं लगती हैं।
nn
nn
ए ग्रेड प्राप्त टीआरएस कॉलेज में छात्रों के लिए ठंडा पानी तक उपलब्ध नहीं है।
nn
nn
मजबूरन छात्रों को बाहर से खरीद कर पानी पीना पड़ता है।
nn
लेकिन यहां कोई भी सुविधा नहीं है ।
nn
nn
प्रबंधन समिति से शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ है।
nn
nn
कॉलेज के बाहर से लेकर अंदर तक गंदगी व्याप्त है ऐसा विरोध प्रदर्शनकारियों का कहना रहा है।
nn
nn
इन सभी समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन और कॉलेज का घेराव किया गया था ।
nn
nn
इन सभी समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया गया था।
nn
nn
कॉलेज में छात्रों के बैठने के लिए जर्जर टेबिल साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं।
nn
nn
महाविद्यालय में पूछताछ के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा भी नहीं है।
nn
nn
महाविद्यालय में सभी सीसीटीवी कैमरा बंद हैं उन्हें चालू करवाए जाएं ऐसी कई मांगों के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
nn
nn
साथ ही साथ बड़ी समस्याओं को लेकर जैसे मेधावी योजना के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रमोटेड कर पूरी फीस वसूली जा रही है।
nn
nn
यूजी पीजी के कई सेमेस्टर के रिजल्ट भी अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं और परीक्षा हुए 6 महीने हो गए हैं।
nn
nn
जिस कारण से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
nn
nn
प्रमुख रूप से इस विरोध में छात्र नेता एनएसयूआई विरोध में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
nn
nn
nn
इसी प्रकार के अपने क्षेत्र में अपने प्रदेश की जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.!!
nn
✍️🎙️ विंध्य की आवाज 🎙️🗞️विंध्य वाणी न्यूज़ 🎙️✍️