सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
nn
₹3000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी.!!
nn
nn
रीवा में इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
nn
nn
रीवा लोकायुक्त पुलिस के राजस्व विभाग के दो भ्रष्टाचारी कर्मचारियों को बेनकाब किया गया है।
nn
nn
सूत्रों के मुताबिक पिता व भाई की जमीन को सीमांकन करने के लिए₹3000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को ट्रैक किया गया था।
nn
nn
वहीं राजस्व निरीक्षक ₹1000 पहले ही रिश्वत ले चुका था।
nn
nn
पटवारी इतना शातिर था, कि 5 साल पहले भी उसे रीवा लोकायुक्त ने रिश्वत के मामले में पकड़ा था।
nn
nn
इसके बाद भी इस पटवारी को कोई खौफ ना रहा।
nn
एक बार पकड़े जाने के बाद भी पटवारी ने रिश्वत लेना बंद नहीं किया ।
nn
nn
लोकायुक्त संगठन की विशेष पुलिस स्थापना इकाई रीवा ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
nn
nn
इस मामले में लड़ाई ने पहले ही ₹1000 लेकर जमीन के सीमांकन का आवेदन स्वीकार किया था।
nn
nn
लोकायुक्त एसपी गोयल सिंह धाकड़ के अनुसार फरियादी सलमान खान निवासी ग्राम मानिकाडाढ़ का रहने वाला है।
nn
nn
उसकी कोटा हल्का तहसील जवा थाना पनवार में पुश्तैनी कृषि जमीन थी ।
nn
nn
जिसका सीमांकन का आवेदन नीरज शुक्ला राजस्व निरीक्षक क्षेत्र डभौरा तहसील जवानी ₹1000 की रिश्वत ली थी।
nn
nn
लेकिन पैसा लेने के बाद भी सीमांकन नहीं कर रहा है ।
nn
ऐसे में पीड़ित ने परेशान होकर इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
nn
nn
थक हारकर किसान पटवारी विनोद सिंह से संपर्क किया।
nn
तब कोटा हल्का के पटवारी ₹3000 की मांग करते हैं ।
nn
nn
जिसके बाद पीड़ित ने लोकायुक्त कार्यालय में पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाई एसपी ने टाइपिंग का दिन गुरुवार को नियत किया।
nn
nn
लोकायुक्त की टीम डभौरा स्थित पटवारी के किराए के मकान में भेज दी जैसे ही पीड़ित रकम लेकर पटवारी के घर जाता है और पटवारी को ₹3000 रिश्वत देता है ।
nn
nn
पीड़ित के बाहर निकलते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।
nn
nn
nn
एक बार 2018 में भी इस पटवारी के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज हुआ था ।
nn
nn
जिसके अनुसार लोकायुक्त पुलिस का कहना है, कि पटवारी विनोद सिंह पटेल 5 वर्ष पूर्व भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।
nn
nn
5 जून 2018 को शिकायतकर्ता भैया बहादुर सिंह के आवेदन पर लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही की थी।
nn
nn
उस दिन भी फरियादी से ₹3000 की रकम ली गई थी।
nn
nn
इसके बाद भी रीवा जिले में डंके की चोट पर नौकरी कर रहा है ।
nn
nn
बता दें कि जिले भर में आधा सैकड़ों दर्जन भ्रष्टाचारी कर्मचारी रीवा में कार्य कर रहे हैं ।
nn
बिना किसी डर या रोक के अधिकारी अपना कार्य कर रहे हैं और रिश्वत ले रहे हैं।
nn
nn
ऐसे अधिकारियों को पकड़ने एवं उनका पर्दाफाश करने के लिए रीवा पुलिस प्रशासन सहित अन्य प्रशासनिक बल तत्परता से अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं।
nn
nn
रीवा लोकायुक्त एवं पुलिस प्रशासन बलनिरंतर अपराधियों व भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कस रहे हैं।
nn
nn
इसी प्रकार की विशेष खबरों के लिए जुड़े रहिए.!!!
nn
🎙️✍️📝 विंध्य वाणी न्यूज़ के साथ 📝🗞️✍️