सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा में अधिकारियों का ऐसा घोटाला जिसके कारण पूरा का पूरा गांव नदी और नालों से गिर चुका है।n
आवागमन का मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है।
nn
nn
रीवा में पुल निर्माण की प्रणाली में रकम निकाली गई ।लेकिन पुल निर्माण ऐसा हुआ कि वह बारिश का एक मौसम भी नहीं झेल पाई।
nn
nn
लगभग 2.50 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया था ।
nn
रीवा में लेकिन वो पुल बारिश के कारण टूट चुकी है।
nn
रीवा जिले में प्रशासनिक लापरवाही के कारण जवा तहसील के जवा तहसील अंतर्गत गढा के 138 गांव में स्थित खटिकान टोला बारिश के 4 महीने अपने गांव में ही रहकर कैद हो चुका है।
nn
nn
बताया गया कि खटीक आन टोला में तीन तरफ से नाला है।
nn
एक तरफ से बड़ी नदी है ऐसे में पुल निर्माण का कार्य बहुत जरूरी था ।
nn
लगातार पुल निर्माण की मांगों के बाद शासन स्तर से 2.50 करोड़ में पुल और सड़क के लिए राशि स्वीकृत की गई थी।
nn
nn
इसके बाद 12 फरवरी 2023 को सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह की मौजूदगी में 2.20 किलोमीटर की सड़क व पुल का भूमि पूजन किया गया था।
nn
nn
सारी रात लोकार्पण समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष जब आपस राज सिंह, सरपंच गढ़ा इंद्रलाल मांझी , लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ संविदा कार रमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
nn
nn
कुछ दिन बाद कई जगह मिट्टी के ढेर डालकर काम को छोड़ दिया गया।
nn
nn
nn
nn
nn
स्थानीय धरेश सोनकर के साथ एक दर्जन ग्रामीण 11 जुलाई को जन सुनवाई केंद्र में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और आरोप लगाया ।
nn
nn
कि सड़क और पुल निर्माण की रकम तो निकाली गई लेकिन कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया और ठेकेदार फरार है।
nn
nn
कुल मिलाकर 2.50 करोड़ से अधिक का घोटाला किया गया है ।
nn
पीडब्ल्यूडी और स्थानीय तहसीलदारों की लापरवाही से हम सभी ग्राम वासियों को स्कूल अस्पताल और आवागमन मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है।
nn
nn
आता शासन-प्रशासन से हमारा निवेदन है कि हमारी समस्या को जल्द हल किया जाए।
nn
nn
समस्या को सुनने के बाद अधिकारियों ने जांच पड़ताल के लिए आदेश जारी किए हैं।
nn
रजनता को उनकी परेशानियों के निदान के लिए जनता को आश्वासन दिया है।
nn
nn
विशेष खबरों के लिए जुड़े रहिए 📝!!विंध्य वाणी न्यूज़!!✍️ के साथ.!!!