रीवा। नगर निगम प्रशासन शहर से अतिक्रमण हटाने में पूरी तरह से नकामयाब हो रहा है, इसकी वजह आए दिन अतिक्रमण को लेकर हो रहे विवाद भी हैं, जहां एक ओर ठेला व्यापारियों के पास उचित स्थान नहीं होने से वह मनमानी कहीं भी ठेला-गुमटी लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर निगम कर्मी भी व्यापारियों की गुंडागर्दी से परेशान होकर निगम प्रशासन से सुरक्षा की गोहार लगा रहे हैं। गुरुवार की दोपहर सिरमौर चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एक ठेला व्यापारी घायल हो गया। ठेला व्यापारी के सिर पर चोंट आने की वजह से उसके सिर से खून बहने लगा जिसे देख अन्य ठेला व्यापारी वहां जमा हो गए और निगम कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाने लगे। इस बात को लेकर करीब आधा घंटा तक हड़कंप मचा रहा। हालांकि इस विवाद से बाद में कई तरह की बाते भी सामने आई, जिसकी जानकारी महापौर अजय मिश्रा बाबा तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल मामले में एक्शन भी लिया और आगेे भी कार्यवाही की बात कही है।
n——–
nn
nn
nn
nn
nगुंडागर्दी करते हैं व्यापारी
nमौके पर कार्यवाही करने पहुंचे निगम कर्मचारियों ने विवाद को लेकर बताया कि सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर व्यापारी गुंंडागर्दी करते हैं, गुरुवार को भी ठेला व्यापारी को हटाया जा रहा था लेकिन ठेला व्यापारी ठेला नहीं हटा रहा था और गुंडागर्दी कर रहा था, उसके द्वारा अन्य व्यापारियों को भी इकठ्ठा कर लिया गया। ऐसे में कार्यवाही करते हुए जब उसके ठेले का सामान जब्त किया जाने लगा तो वह उग्र हो गया और सामान छुड़ाने लगा इसी दौरान उसके सिर पर लोहे का बाट लग गया जिससे वह घायल हो गया। हालांकि भीड़ में जमा लोग भी ठेला व्यापारी की ही गलती बता रहे थे और निगम कर्मचारियों ने मौके का वीडियो भी जिम्मेदार अधिकारियों को दिया है।
n———-
nn
nn
nn
nn
nअवैध वसूली कराते हैं कर्मचारी
nवहीं विवाद के दौरान सामने आई चर्चा के अनुसार इस वर्ष निगम ने पार्किंग का ठेका नहीं किया, जिससे निगम के कर्मचारी को ही पार्किंग वसूली का कार्य दिया गया है, उक्त कर्मचारी द्वारा ही बाहरी लोगो से वसूली कराई जाती है, हालांकि उक्त मामले की जानकारी गुरुवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा को दी गई तो उन्होंने तत्काल संबंधित कर्मचारी व उसके द्वारा बुलाए गए बाहरी युवकों जिनके द्वारा वसूली की जाती है उन पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं और पुलिस थाने में अवैध वसूली कर रहे बाहरी युवको के संबंध में जानकारी देकर कार्यवाही कराए जाने की बात कही है।
n————
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nननि कर्मचारियों के साथ होती है मारपीट
nबता दें कि नगर निगम कर्मचारियों के साथ पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के दौरान गुंडागर्दी व मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में प्रकाश चौराहा में अतिक्रमण प्रभारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी के पैर में व्यापारी द्वारा टेबल पटक दी गई थी, जिससे वह घायल हो गए थे, इसके अलावा भी कई बार मारपीट हो चुकी है, आए दिन विवाद की स्थिति बनने के बाद भी निगम प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा दी जा रही है। यह भी बड़ी वजह है कि डर-डर के अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे हैं और ठेला व गुमटी माफिया अपना खौफ दिखाकर मनमानी ठेला-गुमटी शहर में लगवाकर अवैध वसूली कर रहे हैं।
n००००००००००००