सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
nn
गुढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम वासियों ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खोला मोर्चा.!
nn
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महसांव गोरगी ,खजुहा कला की जनता हो चुकी है परेशान।
nn
एक और बारिश ने सड़क की जो दुर्गति की है वह प्राकृतिक समस्या है ।
nn
लेकिन प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण और उसके रिपेयरिंग न किए जाने के कारण जनता को इतनी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
nn
ग्राम पंचायत महसांव से NH39 National Highway से जुड़ी हुई महसांव बाजार तक लगभग 800 मीटर की सड़क की इतनी दुर्गति है।
nn
nn
nn
nn
यदि आप पैदल चल रहे हैं तो बिना कीचड़ में सने आप सड़क से नहीं गुजर सकते हैं।
nn
विशेष तौर पर विद्यार्थियों को ज्यादा समस्या हो रही है क्योंकि जो विद्यालय महसाँव में स्थित है ।
nn
वहां छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी पैदल आवागमन करते हैं।
nn
जिससे उनको बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
nn
ठीक इसी प्रकार समस्या ग्राम पंचायत महसांव और ग्राम पंचायत गोरगी के बीच स्थित आंगनवाड़ी केंद्र और पशु चिकित्सालय के सामने भी रोड जर्जर है।
nn
कीचड़ भरा हुआ है पूरे गांव का पानी यहां आकर रूकता है।
nn
nn
लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं ।
nn
रोजाना यहां पर गाड़ी साइकिल से लोग गिरते हैं ।उन्हें चोटे लगती हैं। ग्रामीणों को यहां से निकालने के लिए बहुत ही सावधानी से निकलना पड़ता है ।
nn
कीचड़ में पैर फिसलने से गिरने की यह रोज की आदत लग चुकी है ।
nn
ग्राम महसांव की जनता को लेकिन इसकी मरम्मत कराने के लिए कोई भी आगे नहीं आता है।
nn
यहां आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस प्रकार से कीचड़ मलवा और जल फैला हुआ है चारों तरफ।
nn
लेकिन यहां से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
nn
फिर भी प्रशासन कोई भी संज्ञान नहीं ले रही है।
nn
प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
nn
गरीब जनता कष्टों से जूझे तो जूझे , हमे वोट से मतलब है .!
nn
बस इसी राजनीति के कारण देश की और ग्रामीण जनता की विकास की रूपरेखा धराशाई है।
nn
गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह से जनता कई बार फरियाद लगा चुकी है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
nn
कलेक्ट्रेट में भी कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं।
nn
ग्रामीण जब सरपंच और पंचायत में जानकारी लेना चाहते हैं ।तो उनको यह कह कर के डाल दिया जाता है कि इसके रिपेयरिंग की राशि पहले ही निकल चुकी है।
nn
तो ऐसे में इस भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन है।
nn
उसे सख्त से सख्त कड़ी सजा हो और ग्रामीण जनता को न्याय मिले और प्रशासन से निवेदन है कि इन की समस्याएं हल की जाएं.!!
nn
जनता किसके पास जाए, और अपनी समस्याओं का बखान करें अपनी समस्याओं के हल का समाधान प्राप्त करें।
nn
nn
ऐसे में ग्राम पंचायत खजुहा काला अंतर्गत जनपद सदस्य अनु चौरसिया के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने का निर्णय ग्राम वासियों ने लिया है।
nn
यदि ऐसा करने के पश्चात भी ग्राम वासियों की समस्याएं हल नहीं होती हैं ,तो ग्रामवासी उग्र रूप से आंदोलन कर सकते है।
nn
ग्राम पंचायत खजुहा कला के ग्रामीणों ने जनपद सदस्य के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खोला मोर्चा.!!
nn
जनपद पंचायत रीवा अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुहा कला में प्राथमिक पाठशाला तक जाने वाली पीसीसी सड़क का पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा पैसा आहरण कर लिया गया था।
nn
nn
लेकिन आज तक उस रोड का निर्माण नहीं किया गया ।
nn
साथ ही ऐसे कई कार्य है जिनका निर्माण तो कागजों में है लेकिन जमीनी स्तर पर नहीं है ।
nn
वही आज खजुहा कला गांव में जनपद सदस्य अन्नू चौरसिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम वासियों ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
nn
मंगलवार को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक बार फिर जिला कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा ।
nn
साथ ही जनपद सदस्य अन्नू चौरसिया द्वारा कहा गया कि अगर प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती।
nn
तो बहुत जल्द समस्त ग्रामीणों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
nn