सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा जिले के अंतर्गत बलिया घाट में नर कंकाल के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा है ।n
nn
सूत्रों के मुताबिक लापता युवक 13 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज 73 वें दिन मुख्य मार्ग में से 100 मीटर अंदर दिखी खोपड़ी .!!
nn
nn
nn
रीवा जिले के अतरैला थाना अंतर्गत बलिया घाट में एक मानव का नर कंकाल मिला है।
nn
nn
इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
nn
nn
खाई नुमा घनघोर जंगल में खोपड़ी हाथ पैर व सिर की हड्डियां देख चरवाहे ने ग्रामीण लोगों को बताया।
nn
nn
इसके बाद गांव के लोग जंगल गए वहीं हड्डियां देखी लापता युवक के शव का कंकाल मानकर अतरैला पुलिस को सूचना दी गई।
nn
nn
जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा घटनास्थल में सर्वाधिक की हड्डियां देख कर के पुलिस भी हैरान रह गई।
nn
nn
इस पूरे केस में संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने यह अवगत कराया है।
nn
nn
कि इस मामले की जांच संगीनता के साथ की जाएगी और जल्द ही और सच सबके सामने आएगा।
nn
nn
अफसरों के आदेश पर सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के थाना प्रभारी डॉक्टर आरपी शुक्ला मौके पर पहुंचे।
nn
nn
उपस्थित साक्ष्य के रूप में हड्डियों को एकत्रित कर फॉरेंसिक डॉक्टर के द्वारा लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है।
nn
nn
nn
सूत्रों के मुताबिक अतरैला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि , 30 मार्च 2023 को गोल्डी कॉल पुत्र राम लखन कुल 35 वर्ष निवासी देवघर संदिग्ध हालातों में अचानक से लापता हो गया था।
nn
nn
परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह अभी तक मिल नहीं सका है ।
nn
nn
इसके बाद युवक के ना मिलने पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
nn
nn
सूत्रों के मुताबिक हत्या सुसाइड या जंगल में कोई आपराधिक घटना यह वारदात के कारण ऐसी अवस्था में कंकाल मिला है।
nn
nn
गांव में सभी से जानकारी व पूछताछ की जा रही है।
nn
nn
पुलिस का यह भी कहना है, कि कुछ भी हो सकता है ।खोपड़ी सिर धड़ हाथ पर की दर्जनों हड्डियां मिली है।
nn
nn
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हड्डियों को बरामद किया और लैब के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है।
nn
nn
nn
घनघोर जंगल में पहुंचने का मार्ग इतना सरल नहीं है।
nn
घटनास्थल पर जो नर कंकाल मिला है।
nn
वह 100 मीटर गहरी खाई में मिला है।
nn
nn
ऐसे में किसी हादसे सुसाइड या हत्या की वारदात भी हो सकती है।
nn
nn
तो वहीं दूसरी और लापता युवक का 73 दिनों बाद कंकाल का मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है ।
nn
घटनास्थल के पास दर्रा भी है।
nn
ऐसे में पुलिस को भी चढ़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
nn
nn
nn
इसी प्रकार की क्राइम व अपराध से रिलेटेड हर खबर को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.!!
nn
📝विंध्य वाणी न्यूज़ ✍️