पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की लगभग दो-ढाई वर्ष की एक बाघिन को आज दोपहर में ट्रेंकुलाइज कर उसे रेस्क्यू वाहन से माधव नेशनल पार्क के लिए रवाना कर दिया गया है। पूर्व में जिस बाघिन को यहां भेजने हेतु चयनित किया गया था, उसको जख्म होने की वजह से विगत 10 मार्च को नहीं भेजा जा सका। ऐसी स्थिति में अब दूसरी युवा बाघिन को पूरे तीन दिन बाद भेजा गया है।
nक्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ब्रजेन्द्र झा से मिली जानकारी के मुताबिक दो साल की बाघिन पी-141 (12) को आज दोपहर पन्ना टाइगर रिजर्व के चंद्रनगर रेंज के मोटा चैकन में ट्रेंकुलाइज किया गया। बाघिन का स्वास्थ परीक्षण करने के उपरांत पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ संजीव कुमार गुप्ता की निगरानी व देखरेख में बाघिन को रेस्क्यू वाहन से भेजा गया है। बाघिन को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू वाहन शाम को लगभग 4 बजे चंद्रनगर रेंज से रवाना हुआ, जिसके रात्रि 12 बजे तक माधव नेशनल पार्क पहुंचने की संभावना है। रेस्क्यू वाहन के साथ वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना कोर राहुल पुरोहित के अलावा पन्ना टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल भी बाघिन के साथ माधव नेशनल पार्क शिवपुरी के लिए रवाना हुआ है। गौरतलब है कि पन्ना की बाघिन को निर्धारित तिथि के मुताबिक 10 मार्च को माधव नेशनल पार्क शिवपुरी भेजा जाना था, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विगत 10 मार्च को माधव नेशनल पार्क में एक नर व एक मादा बाघ को छोड़ा था। यहाँ पहले चरण में एक साथ तीन बाघ छोड़े जाने थे जिनमें पन्ना की बाघिन भी शामिल थी। लेकिन पन्ना से बाघिन जब नियत दिनांक को नहीं पहुंची तो राज्य के ही बांधवगढ़ और सतपुड़ा नेशनल पार्क से लाए गए एक मादा और एक नर बाघ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा रिलीज किया गया। अब पूरे तीन दिन बाद पन्ना की युवा बाघिन भी माधव नेशनल पार्क के लिए रवाना हुई है जो वहां पहुंचकर अपने नए आशियाने में रानी बनकर न सिर्फ राज करेगी अपितु वहां बाघों के संसार को आबाद करने में भी अहम् भूमिका निभाएगी।
nn
nn
nn
महुआ की अवैध कच्ची शराब बनाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
nn
पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी पन्ना श्री बहादुर सिंह बरीबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी. शक्ति प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व मे देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुंआ सट्टा शराब रखने एवं परिवहन करने तथा निर्माण करने वाले आरोपियो के संबंध में मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर शक्ति पाण्डेय को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चादा में एक व्यक्ति अपनें घर के अंदर महुआ की कच्ची शराब का निर्माण करता है एवं भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है उक्त जानकारी पर पुलिस द्वारा संबंधित स्थान पर छापामार कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान अरोपी संदीप पिता किलेदार सिसोदिया उम्र 27 वर्ष को गिरप्तार किया गया तथा अरोपी के कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद की गई जिसमे 03 गैलन में 90 लीटर हाथ भ_ी की कच्ची शराब कीमती करीबन 12000 रूपये तथा शराब बनाने के उपरकरण रखे होना पाया गया ।
nn
nn
n नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तीन वर्ष का कठोर कारावास
nपन्ना। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले अरोपी को तीन वर्ष का कठोर कारावास की सजा से दंडित किया गया है। मामले के संबंध मे लोक अभियोजन अधिकारी ऋषिकांत द्विवेदी ने बताया कि अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है किए फरियादी ने अपनी मां एवं फूफा के साथ थाना सलेहा में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित आवेदन पेश किया कि करीब 08:00 बजे रात्रि में अभय मिश्रा ने उसके मोबाइल पर फोन करके बताया कि उसकी बहन शिल्पी आपसे मिलना चाहती है उसके घर आ जाओ तो उसने अभय से कहा रात्रि हो गई बहन शिल्पी को लेकर उसके यहां आ जाओए करीब आधा घण्टा बाद अभय मिश्रा फिर फोन किया की पंचायत के पास आ गया हूं वह उसके घर तक नहीं आ पायेगा आप यहीं पर आ जाओए तब वह घर से अकेली पंचायत के पास चली गई तब अभय मिश्रा व उसका साथी शिब्बू द्विवेदी दोनो मोटर साईकिल लिये खड़े थे। उसने अभय से पूछा कि शिल्पी कहां है तब अभय ने कहा कि शिल्पी नहीं आयी तब अभय मिश्रा एकदम से उसके पास आकर बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा व दूसरे हाथ से सीना दबाया वह जोर से चिल्लाई अभय को मना किया तो शिब्बू द्विवेदी ने उसका मुंह पीछे से दबा लिया तभी अचानक उसके चाचा व बुआ का लड़का दोनों मोटर साईकिल से आ गये तब अभय मिश्रा एवं शिब्बू द्विवेदी चाचा लोगों को देखकर उसे छोड़कर अपनी मोटरसाइकिल से भाग गये। फरियादी के लिखित शिकायत आवेदन के आधार पर थाना सलेहा में अभियुक्तगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सुसंगत साक्षीगण के कथन लेखबद्ध किए गए एवं घटनास्थल का नक्शामौका तैयार किया गया। फरियादी का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तारी पत्रक अनुसार गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय श्रीमान इन्द्रजीत रघुवंशी विशेष न्यायाधीश(पाक्सो) एक्ट के न्यायालय मे प्रकरण का विचारण हुआ। शासन की ओर से पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री संदीप कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में विशेष लोक अभियोजकध्वरिष्ठ सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री दिनेश खरे द्वारा की गयी। अभियोजन द्वारा साक्ष्य को क्रमबद्ध तरीके से लेखबद्ध कराकर न्यायालय के समक्ष आरोपीगण किशोर कुमार उर्फ अभय मिश्रा एवं अभिषेक उर्फ शिब्बू द्विवेदी के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे प्रमाणित किया तथा आरोपी के कृत्य को गंभीरतम श्रेणी का मानते हुये कठोर से कठोरतम दंड से दंडित किया जाने का अनुरोध किया। अभिलेख पर आई साक्ष्य और अभियोजन के तर्को एवं न्यायिक दृष्टांतो से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय श्रीमान इन्द्रजीत रघुवंशी विशेष न्यायाधीश(पाक्सो) एक्ट की न्यायालय द्वारा आरोपी – अभिषेक उर्फ शिब्बू द्विवेदी को क्रमश: धारा- 354 भादसं एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के आरोप में क्रमश: 02 वर्ष, 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपए, 2000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
nn
nn
nn
नवागत वनमंडलाधिकारी का कर्मचारी कांग्रेस संगठन ने किया स्वागत
nपन्ना। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं संगठन के वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष एस. पी.राय द्वारा संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ उत्तर वनमंडल पन्ना में नवागत पदस्थ वनमंडलाधिकारी गर्वित गंगवार से सौजन्य भेंट करते हुए संगठन की तरफ से होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई । तथा उनका स्वागत किया गया एंव कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बंध में चर्चा की गई जिस पर वनमंडलाधिकारी द्वारा सहानुभूति पूर्वक समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में आस्वासन दिया गया। इस अवसर पर अनेक लोग उपसिथत रहे जिसमे मुख्य रूप से आदित्य सिंह परिहार संभागीय अध्यक्ष, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा संभागीय सचिव,चमन अख्तर वेग जिला उपाध्यक्ष, नितिन खरे वन विभागीय समिति अध्यक्ष,अंजनी दीक्षित तहसील अध्यक्ष अजयगढ आदि।
nपन्ना। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं संगठन के वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष एस. पी.राय द्वारा संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ उत्तर वनमंडल पन्ना में नवागत पदस्थ वनमंडलाधिकारी गर्वित गंगवार से सौजन्य भेंट करते हुए संगठन की तरफ से होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई । तथा उनका स्वागत किया गया एंव कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बंध में चर्चा की गई जिस पर वनमंडलाधिकारी द्वारा सहानुभूति पूर्वक समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में आस्वासन दिया गया। इस अवसर पर अनेक लोग उपसिथत रहे जिसमे मुख्य रूप से आदित्य सिंह परिहार संभागीय अध्यक्ष, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा संभागीय सचिव,चमन अख्तर वेग जिला उपाध्यक्ष, नितिन खरे वन विभागीय समिति अध्यक्ष,अंजनी दीक्षित तहसील अध्यक्ष अजयगढ आदि।