पन्ना एसडीएम कार्यालय में 10 अप्रैल 2023 को शाम लगभग 7 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ने विषैले पदार्थ का सेवन कर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, कर्मचारियों के द्वारा तत्काल पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद युवती को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया, युवती का नाम आकांक्षा सिंह पिता दिलीप सिंह निवासी देवेंद्र नगर हाल निवासी भोपाल बताया जा रहा है, जिनकी देवेंद्र नगर में पुश्तैनी जमीन में रास्ता नहीं होने से विवाद चल रहा था पिता पुत्री लगभग 15 सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे, बताया गया है वह मंत्रियों, सांसदों तथा अधिकारीयों के द्वारा पत्र लिखने के बाद भी रास्ता नहीं मिला, जिसके बाद पन्ना एसडीएम सतनारायण दर्रो के द्वारा बगल की जमीन वाले किसान से 15 लाख देकर रास्ता लेने की बात कही गई। जिस पर आकांक्षा के द्वारा 15 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी जमीन से रास्ता नहीं मिला तथा एसडीएम दर्रो का स्थानान्तरण भी हो गया, जिसके बाद वह भारी मानसिक रूप से परेशान हो गई। कार्यालय में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उक्त घटना को देखते हुए एसडीएम तथा अन्य कर्मचारीयों ने पुलिस को सूचना देकर तत्काल जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरो द्वारा जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। लेकिन उसकी हालत अभी भी खराब है। ज्ञात हो कि पन्ना जिलें में अराजक्ता का माहोल है आम आदमी को न्याय नहीं मिल रहा है। लगातार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटतें हुए लोग परेशान रहतें है। जिससे मजबूर हो कर गलत कदम उठातें है। यह तो मात्र एक उदाहरण है, इस प्रकार से अनेक लोग शासकीय अधिकारीयों की कार्य प्रणाली से परेशान है।
nn
nn
nn
उक्त मामला लगभग 14 वर्ष से लंबित है, संबंधितो द्वारा अपने मकान तक जाने के लिए रास्ते की मांग की जा रही थी, लेकिन आस पास वाले लोग रास्ता नही दे रहे थें, मेरे द्वारा किसी प्रकार बगल वाले बृजेश द्विवेदी से रास्ता देने के लिए राजी किया तथा उसकी जमीन पन्द्रह लाख रूपयें मे संबंधित को दिलाई थी। उक्त जमीन आम रास्ता के लिए शासकीय की गई तथा उसकी रजिस्ट्री शासन के नाम करा दी गई है। फिलहाल उक्त जमीन में फसल लगी है, फसल कटते ही रास्ता उपलब्ध करा दी जाती, लेकिन इनके द्वारा यह कदम क्यो उठाया गया यह समझ से परें है।
nसत्यनारायण दर्रो
nअनुविभागीय अधिकारी पन्ना
nn
nn
nn
मेरे द्वारा एसडीएम साहेब के कहने पर अपनी जमीन रास्ता के लिए दे दी गई है तथा उक्त जमीन की रजिस्ट्री मध्य प्रदेश शासन के नाम कर दी गई है तथा पन्द्रह लाख मुझे प्राप्त हो गयें है।
nबृजेश उर्फ कालीचरण द्विवेदी
nदेवेन्द्रनगर जिला पन्ना
nn
nn
nn
nn
हम लोग पन्द्रह वर्ष से परेशान है रास्ता के लिए पन्द्रह लाख रूपये दे दिये गये तथा रजिस्ट्री भी हो गई है, उसके बावजूद अभी तक रास्ता प्रशासन द्वारा नही दिया गया है, इस लिए लडकी द्वारा उक्त कदम परेशान हो कर उठाया गया।
nदिलीप सिंह आकंक्षा का पिता
nn
000000000000000
nn
पोर्टल न चलने से लाड़ली बहना परेशान
nपन्ना। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना चलाई जा रही है। जिसमें महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रूपयें की राशि खाता मे डाली जायेगी। उक्त कार्य के लिए नगर पालिका तथा महिला बाल विकास एवं ग्राम पंचायतो के कर्मचारीयों को जिम्मेवारी सौपी गई है। लेकिन उक्त कार्य के लिए शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल पर फार्म भरा जा रहा है। लेकिन पोर्टल न चलने से महिलाए भारी परेशान रहती है। सुबह से लेकर शाम तक संबंधित केन्द्रो पर खडी रहती है, केवाईसी, आधार लिंक सहित अन्य प्रकार की औपचारिकताए की जाती है। लेकिन पोर्टल में कमियों के चलतें महिलाए मायुश हो कर वापिस घर लौट जाती है तथा उक्त कार्य करने वालें कर्मचारी भी परेशान रहतें है। पन्ना नगर पालिका के विभिन्न वार्डो में महिलाओं की लंबी लंबी लाईने देखी जा सकती है। पन्ना जिलें में अभी तक लगभग एक लाख महिलाओं का पंजीयन हो चुका है। आंगे देखना है 30 अप्रेल तक कितनी महिलाओं का लाडली बहना का पंजीयन हो पाता है।
nn
nn
nभाजपा के पार्षद पति की गुंडागर्दी, पुजारी का रास्ता रोककर सरेआम मारपीट
nपन्ना। पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद पति रवि पाण्डेय के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पन्ना के पुजारी का रास्ता रोककर सरेआम मारपीट करने का मामला सामने आया है, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ पन्ना के पुजारी सत्यम पाण्डेय ने बताया कि बीते दिवस वह 10 अप्रैल 2023 को शाम लगभग 8 बजे बड़ा बाजार की ओर जा रहे थे जहां बलदाऊ जी मंदिर के सामने रवि पाण्डेय के द्वारा रास्ता रोककर गाली गलौज और मारपीट की गई, इस प्रकार बेवजह मारपीट से पुजारी आहत है और पन्ना कोतवाली में शिकायती आवेदन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।