कटनी जिले के मिलर्स को बड़ी राहत सरकार ने देते हुए कटनी जिले की धान की मिलिंग रीवा में कराए जाने के आदेश को निरस्त कर दिया है। इस बावद क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित कराया था। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री तथा सांसद का आभार व्यक्त किया है। श्री टण्डन ने जारी आदेश के मुताबिक बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कटनी जिले में उपार्जित धान की यथाशीघ्र मिलिंग कराये जाने एवं भारतीय खाद्य निगम में केंद्रीय पूल में सीएमआर परिदान किये जाने के दृष्टिगत जिला प्रबंधक कटनी के प्रस्ताव अनुसार कटनी जिलें की धान की रीवा जिले के मिलर्स से अंतरजिला मिलिंग कराये जाने हेतु कटनी एवं रीवा जिले की जिले के अंदर मिलिंग हेतु धान परिवहन की औसत दूरी में से कम, अधिकतम 42 किमी अथवा मिल से वास्तविक दूरी, दोनों में से जो भी कम हो, के आधार पर अनुमति जारी की गई है। राईस मिल एसोसिएशन कटनी द्वारा अनुरोध किया गया था कि कटनी जिलें में प्रति माह 1.50 लाख मी.टन धान की मिलिंग क्षमता है, जिसके मद्देनजर कटनी जिलें में जो शेष धान है वो केवल 45 कार्य दिवस की है। ऐसे में अंतर जिला मिलिंग न करवा कर कटनी के मिलर्स से ही मिलिंग करवाई जाये, उक्ताशय का आग्रह किया गया था। राईस मिल एसोसिएशन कटनी द्वारा किये गये अनुरोध पर विचार करते हुये रीवा जिले के मिलर्स को कटनी जिलें की धान की अंतर जिला मिलिंग हेतु जारी अनुमति निरस्त की की गई। साथ ही जिलें में शेष धान की यथाशीघ्र कटनी में मिलिंग पूर्ण कराकर भारतीय खाद्य निगम में ऑफर मात्रा अनुसार चावल जमा कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मिलर्स के लिए सांसद वीडी शर्मा एवं भाजपा के सभी जनप्रतिधि निरंतर संवेदनशील हैं। कटनी जिले के मिलर्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है।
nn
nn
कटनी। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना देने वाले नाबालिक किशोर को बड़वारा पुलिस ने सुरक्षित किया है। पूरे मामले पर बड़वारा थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्ट्राग्राम में एक आईडी से आत्महत्या करने की जानकारी सार्वजनिक की गई थी जिसकी सूचना लगते ही तत्काल कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले को संज्ञान में लेकर साइबर सेल और बड़वारा थाने से विशेष टीम का गठन कर पोस्ट करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने के निर्देश थे। इसी परिपालन में साइबर सेल की मदद से पोस्ट करने वाले व्यक्ति की लोकेशन बड़वारा थाना क्षेत्र की सामने आई। लोकेशन के आधार पर पोस्ट करने वाले नाबालिक किशोर तक पुलिस पहुंची जहां किशोर मानसिक तनाव की स्थिति में एक पेड़ किनारे बैठा नजर आया जिसे सुरक्षित कर पूछताछ की गई तो किशोर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से घरेलू समस्याएं हो रही है। जिसे लेकर मैंने आत्महत्या करने का विचार मन में लाया था और अपने आत्मदाह करने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को दी थी। फिलहाल किशोर को शांतिपूर्ण समझाइश देने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है और ऐसे विचार मन में ना लाने एवं सोशल मीडिया पर इस तरीके की पोस्ट ना करने की समझाइश दी गई है।
n
nn
n ब्यौहारी /जैसिहनगर। देश को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष हो गए लेकिन आज भी बहुत सारे मोहल्ले हैं जहां पर शासन की मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाएंगे शहडोल जिले के जनपद पंचायत जैसीनगर की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम पंचायत बाराछ जहां 5000 की आबादी निवास करती ग्राम पंचायत बराछ में कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है ब्यौहारी शहर से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन आज तक प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की नजर यहां नही पडी कई ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर सांसद एवं विधायक हमारे गांव को जानते भी हैं या नहीं ईस अंतिम छोर में बसे इस गांव में हमारे संवाददाता ने स्वयं गांव में जाकर के शासन की योजनाओं की तहकीकात की जिसमें प्रमुख रूप से बिजली, सड़क एवं पानी की योजनाओं का पड़ताल की संवाददाता द्वारा ग्राम पंचायत बराछ के वार्ड क्रमांक 19 में कई सारे परिवारों से बात की जहां उन्होंने बताया कि झापर नदी के इस पार ग्राम पंचायत बराछ के कई जनजातियां रहती हैं जिसमें कोल कहार, नापित, प्रजापति हैं वह आज भी अंधेरे के साए में रहने को मजबूर है उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सौभाग्य की योजना पहले ही बंद हो चुकी है अधिकारियों से बात करने पर बताया कि आरडीएसएस नाम की दूसरी योजना चालू की गई है जिसके माध्यम से विद्युतीकरण किया जाना है। वार्ड नंबर 19 में डिंगर ताल एवं बड़का बेल, कोल एवं कहार आदिवासी रहते हैं।
nn
nn
nबड़का बेल तिराहा के पास अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता : बिजली विभाग द्वारा जो सर्वे किया गया है उसमें काफी गड़बड़ी क्योंकि कोई भी बड़ा अधिकारी गाँव मे सर्वे करने नहीं गये गांव की ही जो कर्मचारी है उनसे सर्वे करवा लिया गया जो कि भेदभाव पूर्ण सर्वे करते हैं इसके पहले भी विद्युतीकरण हुआ था लेकिन घरों में विद्युतीकरण होने के बजाय अधिकारियों की मिलीभगत से लेनदेन करके खेतों में विद्युतीकरण हो गया इस बार भी गांव के लाइनमैन द्वारा गलत सर्वे किया गया है हमारे संवाददाता ने स्वयं जाकर के देखा तो गलत सर्वे पाया गया और डिगर ताल एवं बड़का बेल का सर्वे ही नहीं किया गय उच्च अधिकारि भी मौके पर नहीं पहुंचे इसलिए लाइनमैंन द्वारा सर्वे में गड़बड़ी की गई। यदि इस सर्वे के अनुसार ट्रांसफार्मर लगता भी है तो बड़का बेल एवं डिंगर ताल के आदिवासी परिवार छूट जाएंगे और इनके घर तक बिजली नहीं पहुंच पाएगी जिसमें बड़का बेल के मे रामदयाल कहार, बाबूलाल कहार, श्याम लाल कहार, रामलाल कहार, बासुदेव कहार, लवकेश कहार ब्रह्मदीन कहार, राहुल कहार, रामदीन कहार इसके अलावा डिंगर ताल के मनसुखलाल कोल, भोली कोल बसंतू कोल घीसल कोल, रामशिला कोल जगाई कोल दिनेशकोल, संतोष कोल इनके घरों तक बिजली नहीं पहुंच पाएगी। पानी की समस्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यह कहते नहीं थकते की अब घर-घर पानी आएगा लेकिन जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत बराछ मे कहीं भी वाटर सप्लाई नहीं हो रही गांव के निवासी वासुदेव कहार ने बताया कि ई जीएस स्कूल के पास एक हैंडपंप वहां से सभी लोग गुजारा करते हैं बड़का बेल के पास भी एक हैंडपंप की आवश्यकता यहां वाटर लेवल बहुत अच्छा है इसलिए सरकार को चाहिए कि इन मोहल्लों में 3 हैंडपंप करवा दें क्योंकि जल जीवन मिशन के तहत जो काम होना था वह नही हुआ यहां ना तो पानी चला और ना ही टंकी बनी कैसे घर-घर पानी पहुंचेगा।
nआंगनबाड़ी की मांग
n झापर नदी के दूसरी तरफ जो मोहल्ले हैं वहां लगभग 500 की आबादी रहती है गांव की रेनू कोल ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे कहां जाएं हमारे इधर आगनवाड़ी केंद्र खुलवाया जाए।
nप्रधानमंत्री आवास से वंचित
nबड़का बेल, डिंगर ताल एवं अन्य मोहल्लों में पड़ताल के दौरान पता चला कि अधिकांश लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है बड़का बेल में 2 लोगों को डिंगरताल ताल में 2 लोगों को इसी तरह से हमरा डंडी में भी दो लोगों को आवास मिला हो राजदेव कहार लवकेश कहार बसंत कोल ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की है।
nn
nn
कटनी। जबलपुर रेल मंडल के स्लीमनाबाद रोड रेलवे स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित यात्री सुविधाओं के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक को प्रेषित ज्ञापन स्लीमनाबाद रोड रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से ट्रेन क्रमांक 51671-72 इटारसी पैसेंजर एवं 11651-52 सिंगरौली इंटरसिटी, 25204-15206 जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस, 11265-11266 जबलपुर अंबिकापुर सहित अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज सहित बंधी फाटक पर फ्लाईओवर बनाए जाने मांग रखी गई है। इस प्रदर्शन में सेक्टर अध्यक्ष कांग्रेस बंधी महेश दत्त तिवारी, महेंद्र दुबे, मदन सिंहख् रामभजन पटेल, शिवदत्त तिवारी, बब्बू तिवारी, सबलू तिवारी, गुड्डू तिवारी, दीपक तिवारी, अभिषेक कुमार दुबे, छोटे तिवारी, अजय पाण्डेय, जितेंद्र सिंह राजपूत, राजा पटेल, राघवेंद्र सिंह, दीनू पाण्डेय, के. पी.सिंह, गगन प्यासी, मंजीत सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।