रीवा। सीधी पेशाब कांड के बाद सोशल मीडिया में लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां आरोपी कहीं जूतों की माला पहनाकर मारपीट करते दिखाई पड़े तो कहीं जूते से बेरहमी से पिटाई की गई। हनुमना थाना के पिपराही में स्कूल शिक्षा विभाग के क्लर्क का मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को अर्धनग्र कर बेरहमी से पिटाई की गई। हालांकि वीडियो दो वर्ष पुराना बताया जा रहा है, लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
nn
nn
nn
nn
nn
वीडियो में युवक को अर्धनग्न कर डंडे और घूसों से पीटा जा रहा है। मुंह से जूते उठवाए गए। हनुमना पुलिस ने आरोपी जवाहर सिंह गोंड (55) प्रतापगंज शासकीय स्कूल में क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया गया कि उसकी पत्नी तत्समय सरपंच थी। दो साल पहले तक 35 साल का युवक सरपंच का पिकअप वाहन चलाता था। इसी दौरान उसने सरपंच के घर के पड़ोस में जमीन खरीद ली थी। जमीन पर सरपंच के परिवार का कब्जा था। इस कारण जवाहर सिंह उससे खुन्नस रखने लगा। वह युवक से अक्सर लेनदेन को लेकर बहस करता था।
nn
nn
nn
nगांव वालों का कहना है कि जवाहर सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का है। गांव में उसकी धमक ऐसी है कि पत्नी दो कार्यकाल से सरपंच है। कोई विरोध करता है तो लाठी – डंडे के दम पर चुनाव जीत जाता है। आज तक पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। पहली बार उस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। दावा है कि सरपंच पति जवाहर सिंह गोंड आदिवासी समाज से है, जबकि पीडि़त वैश्य समाज से है। पिटाई के बाद आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को नहीं बताने की घमकी देते हुए एससी,एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी थी जिससे वह चुप रहा। लेकिन हाल ही में वायरल हुए कई वीडियो के बाद पीडि़त ने हिम्मत कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
nn