रीवा। शहर के बड़ी पुल से लेकर एजी कॉलेज रोड निर्माण कर रहे ठेकेदार के मनमानी काम के कारण आए दिन पेयजल सप्लाई के पाइप लाइन में तोडफ़ोड़ हो रही है। इस तोडफ़ोड़ के कारण ना तो आगे की पेयजल टंकियों में पानी भर पा रहा है और ना ही मोहल्लों में लोगों को नलों से पानी मिल पा रहा है।
nरोड निर्माण के कारण मेन राइजिंग पाइप में तोडफ़ोड़ होने के कारण पाइप के अंदर पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े प्रवेश कर गए हैं जो पानी की सप्लाई को न केवल बाधित कर रहे हैं बल्कि स्थिति यह पहुंच गई है कि पाइप के अंदर घुसे पत्थरों की कारण पानी की टंकी तक भरने में समस्या आ रही है। रोड निर्माण ठेकेदार की कारगुजारियों के चलते जहां लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है वहीं नगर निगम प्रशासन को भी बाधित पेयजल सप्लाई चालू करने के लिए उनकी बार- बार मरम्मत करनी पड़ती है।
nn
nn
nn
इस समस्या के कारण शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित पानी की 3 टंकियां 20 अगस्त की शाम को पानी नहीं भर पाने के कारण उन से पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाएगी। नगर निगम प्रशासन द्वारा इस संबंध में बताया गया है कि बिछाई गई नई पाइप लाइन में कनेक्शन करने के लिए पानी की सप्लाई को बाधित किया गया है। जबकि लोगों कहना है कि रोड निर्माण ठेकेदार द्वारा की जा रही बार-बार गलती के कारण लोगों को पेयजल सप्लाई नहीं मिल पा रही है। आए दिन पाइप लाइन में तोडफ़ोड़ होने के कारण पानी की सप्लाई तो बाधित होती ही है साथ ही तोडफ़ोड़ होने पर कंकड़ पत्थर पाइप में घुसने के साथ-साथ सप्लाई का पानी भी प्रदूषित हो जाता है। बताया गया है कि सफाई दौरान सप्लाई पाइप लाइन के अंदर पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े मिले।
nn
nn
nn
nनगर निगम प्रशासन द्वारा बताया गया है कि 20 अगस्त को विंध्य बिहार कालीनी की टंकी की एजी कॉलेज रोड में फंसने वाली राइजिंग मेन पाइप लाइन (टंकी को भरने वाली पाइप लाइन) के स्थान पर डाली जा चुकी नई पाइप लाइन को चालू करने हेतु, इंटर कनेक्शन का कार्य प्रस्तावित है। जिसके कारण 20 अगस्त को शाम की सप्लाई हेतु विंध्यबिहार, ट्रांसपोर्ट नगर एवं शांति बिहार कालोनियों की टंकियंा ंंनहीं भर पायेंगी। इन पेयजल टंकियों से 20 अगस्त को शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
nn
nn
nn
nn
शहर के पुष्पराज नगर इलाके में 3 माह से जारी मीठे पानी के संकट को लेकर एसकेएम के संयोजक समाजवादी नेता शिव सिंह ने नगर निगम पीएचई प्रशासन को तीन दिवस का अल्टीमेटम देते हुए यह कहा था कि यदि पानी सप्लाई सुचारू रूप से चालू नहीं की गई तो 19 अगस्त को सुबह 10.00 बजे से जेपी गेट पानी टंकी के ऊपर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। जिस पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए विगत 2 दिवस से पाइप लाइनों को खोल कर सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। उक्त सुधार कार्य को देखते हुए कर्मचारियों से चर्चा उपरांत एक हफ्ते के लिए धरना स्थगित कर दिया गया है। यदि इसके बाद भी पानी सप्लाई सही ढंग से नहीं की गई तो एक हफ्ते बाद पानी टंकी के ऊपर अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा