रीवा। जिले में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप बढ़़ा है, जिले के गंगेव ब्लॉक के टिकुरी गांव में कई मरीज उल्टी-दस्त से पीडि़त मिले हैं। खबर लगते ही स्वास्थ्य अमला एक्टिव हुआ और मरीजोंं का ईलाज किया जा रहा है। इतना ही नहीं जिला सहित मलेरिया व महामारी व ब्लॉक स्तर की टीमें तैनात कर दी गई हैं। जिनके द्वारा लगातार मानिटरिंग की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गंगेव के टिकुरी गांव में बीते दिनो एक बच्चे की मौत उल्टी-दस्त से हो गई थी, जिसके बाद से लगातार यहां उल्टी दस्त के मरीजोंं की संख्या बढ़ती जा रही है। बताया गया कि शनिवार को करीब 70 मरीज उल्टी दस्त से पीडि़त मिले जिनका उपचार किया गया व दवाएं वितरित की गई। जो ज्यादा बीमार थे उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया और स्वस्थ्य होने के बाद घर वापस भेज दिया गया। बताया गया कि रविवार को स्थिति नियंत्रित दिखी व नए मरीज नहीं मिले हैं।
n———
nn
nकुआं के पानी से बीमारी की आशंका
nबताया गया कि फिलहाल टीम जांच कर रही है और सेंपल लिए गए हैं कि आखिर एक साथ इतने मरीजों के बीमार होने का कारण क्या है, माना जा रहा है कि आदिवासी बस्ती में जिस कुंआ का पानी बस्ती के लोग पीते हैं, उसके कारण बीमारी फैल सकती है, खान-पान को भी इसका कारण माना जा रहा हैं। सेंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।
n————
nसीएमएचओ ने किया निरीक्षण
nरविवार को टिकुरी गांव में निरीक्षण करने सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा पहुंचे, उनके द्वारा निरीक्षण किया गया व मरीजों सहित चिकित्सकों की टीम से बीमारी के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंंने टीम को तैनात रहकर रोजाना जांच व मरीजों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। बताया गया कि यहां जिला टीम सहित ब्लॉक टीम भी तैनात है।
n———–
nडेंगू का लार्वा मिला
nटिकुरी के जिस आदिवासी बस्ती में एक साथ मरीज मिल रहे हैं, वहां मलेरिया विभाग की टीम भी तैनात है, जांच में दो मरीज मलेरिया से ग्रसित मिले हैं। वहीं डेंगू का लार्वा भी बस्ती में मिला है। जिसके रोकथाम की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि हाल ही में हास्टल की छात्राएं एक साथ बीमार हो गई थी वहीं गंगेव में डगरडुआ में भी एक साथ उल्टी-दस्त के मरीज मिले थे।
n००००००००००००
n
nटिकुरी में एक बच्चे की मौत उल्टी-दस्त से हो गई है, इसके अलावा 70 मरीज जांच में उल्टी-दस्त के मिले हैं। टीमें तैनात हैं, स्थिति अब नियंत्रित है। मरीजों का उपचार किया गया है। नए मरीज नहीं मिले हैं।
nडॉ.बीएल मिश्रा, सीएमएचओ रीवा।
n००००००००००००
nn