रीवा। भाजपाईयों द्वारा नगर निगम मद व ठेकेदार के खर्च से टेंट व साज-सज्जा के साथ कराए से कराए जा रहे भूमिपूजन पर नाराजगी महापौर अजय मिश्रा बाबा ने व्यक्त की है। जनता के टैक्स के रुपयो का बेवजह दुरुपयोग को लेकर महापौर ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है व तत्काल इस बेवजह खर्च पर रोक लगाए जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निगम के पार्षद और महापौर हैं, जिससे भूमिपूजन उनके द्वारा मात्र एक नारियल तोड़कर अगरबत्ति जलाकर किया जाए। बता दें कि जहां एक तरफ महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जनता के रुपयों के बेवजह खर्च को रोकते हुए साधारण तरीके से नारियल तोड़कर भूमिपूजन करने की प्रथा शुरु की वहीं दूसरी ओर भाजपाई अब भी निगम मद व ठेेकेदार के खर्च से टेंट सहित साज-सज्जा कराकर भूमिपूजन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने उक्त संबंध में निगम आयुक्त संस्कृति जैन को पत्र लिख तत्काल रोक लगाए जाने की बात कही है।
n———
nn
nn
nमहापौर ने पत्र में यह लिखा…
nमहापौर अजय मिश्रा बाबा ने पत्र में कहा है कि विषयान्तर्गत लेख है कि नगरीय निकाय सीमा में रहने वाले लोगो को मूलभूत सुविधा प्राप्त हो सके, जिसके लिए स्थानीय सरकार का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में स्थानीय निकाय यानी नगर निगम का चुनाव हो चुका है जिसमें जनता द्वारा वार्ड पार्षद एवं परिषद प्रमुख महापौर का दायित्व अपने प्रतिनिधि के रूप में दिया जा चुका है। अत: जो भी निर्माण शुरू किए जाने है उनका भूमि पूजन/ लोकार्पण का कार्य चुने गए पार्षद एवं महापौर से किया जाना है जिसमे बिना किसी पंडाल माला के मात्र एक नारियल एवं अगरबत्ती से उक्त कार्यक्रम सम्पन्न कराने का निर्णय पूर्व में लिया जाकर क्रियान्वित भी किया जा रहा। नगर निगम निधि में जो भी पैसा है वह जनसामान्य का दिया गया टैक्स का है चाहे वह जिस रूप में होए जिसे अनावश्यक व्यय करने का नैतिक अधिकार किसी को भी नही है। मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम अधिनियम में भी मेयर इन काउंसिल एवं परिषद को ही अधिकार दिए गए है और इनके प्रमुख महापौर को माना गया है ऐसी स्थिति में किसी अन्य जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाना नियमों एवं जनता द्वारा दिये गए जनादेश के प्रतिकूल है। ऐसी सूचना मिली है कि स्थानीय विधायक द्वारा स्वयं निगम के कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण करने हेतु अनाधिकृत रूप से दबाव बनाया जा रहा है जबकि उनके द्वारा अपने विधायक निधि से शायद ही कोई राशि दी गई हो।
n————–
nn
nn
nn
nनिष्पक्ष रूप से कर्तव्यों का करें निर्वहन
nमहापौर अजय मिश्रा बाबा ने पत्र में लिखा है कि आयुक्त आप नियमों के तहत निष्पक्ष रूप से कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दें, साथ ही नगर निगम के कार्यो के भूमिपूजन/लोकार्पण चुने गए वार्ड पार्षद एवं महापौर से मात्र एक नारियल एवं अगरबत्ती का उपयोग करते हुए संपन्न कराएं एवं अधीनस्थों को निर्देशित करें। बता देें कि महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा किए जा रहे भूमिपूजन को प्रदेश के अन्य नगर निगमों में अपनाया गया व जनता के रुपयों को बवेजह न खर्च करते हुए मात्र नारियल तोड़ कर भूमिपूजन की शुरुआत की गई लेकिन स्थानीय स्तर पर भाजपाईयों द्वारा पुरानी प्रथा को ही अपनाकर लगातार निर्देशों के बाद भी टेंट व साज-सज्जा के साथ भूमिपूजन कराया जा रहा है, उन कार्यो के भूमिपूजन भी भाजपाई कर रहे हैं जिनका भूमिपूजन महापौर अजय मिश्रा बाबा ने पहले ही कर दिए हैं।
n०००००००००००००००
nn