विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के बंजारी खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बवाल हो गया। फाइनल मैच से बाहर हुई टीम के खिलाड़ियों विवाद किया तो पुलिस समझाइश देने मौके पर पहुंची। खिलाड़ी पुलिस से ही उलझ गए। थाना प्रभारी से धक्का-मुक्की कर आरक्षक का कॉलर पकड़ लिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने पर प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बंजारी खेल मैदान में बुधवार को फाइनल मैच का आयोजन किया गया। मैच विजयराघवगढ़ व बंजारी की टीम के मध्य खेला जाना था।
nn
nn
nn
इसी दौरान सेमीफाइनल मैच में समय पर न पहुंचने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हुई टीम के खिलाड़ी पहुंचे और आयोजक समिति से विवाद करने लगे। धक्का-मुक्की और गाली-गलौज के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी तो थाना का स्टॉफ मौके पर पहुंचा और समझाइश देकर मामला शांत कराया। विवाद फिर बढ़ा तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल, कैमोर थाना प्रभारी स्वदेश कुमार बल के साथ मौके पर पहुंचे। विवाद कर रहे युवकों को समझाइश दी तो युवक पुलिस से उलझ गए। थाना प्रभारी बघेल को धक्का देकर हाथ पकड़ लिया और आरक्षक की भी कॉलर पकड़ ली। इस दौरान पुलिस विवाद शांत करने के लिए अश्फाक उर्फ गोलू रजा को ले जाने लगी तो उसके भाई अनश अख्तर उर्फ लकी ने विरोध कर दिया।
nn
nn
Pawan Khera statement Sergio Ramos Harry Brook TNPL auction Cocaine Bear
nn