कटनी। जिले के छात्रावासों में समृद्ध पुस्तकालय की संरचना को मूर्त रूप देने और विद्यार्थियों में पढऩे की संस्कृति विकसित करने के लिए कृत संकल्पित कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के नो बुके जस्ट बुक आग्रह का लोगों पर गहरा प्रभाव होता दिख रहा है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचने वाले आगंतुक जहां कलेक्टर श्री प्रसाद को मिलने पर उनके आग्रह पर गुलदस्ता की बजाय किताबें भेंट कर रहे हैं। तो वहीं कार्यक्रमों और समारोहों में अतिथि के रूप में पहुंच रहे कलेक्टर अवि प्रसाद का स्वागत भी आयोजकों द्वारा गुलदस्ता की बजाय किताब भेंट कर किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को एडीएम श्री टोप्पो, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र कुमार धाकरे, जिला संयोजक पूजा द्विवेदी एवं डॉ द्विवेदी और योगा इंस्ट्रक्टर निखिल दुबे द्वारा किताबें भेंट की गई। वहीं दो अलग-अलग समारोह दौरान निजी स्कूल संचालक नीतू-अनिल ललवानी और डॉ उमा निगम एवं डॉ वंदना गुप्ता द्वारा किताबें भेंट की गई।
nn
nn
nn
nn
कटनी। जिला अस्पताल में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बीती रात 12 बजे करीब एक गर्भवती महिला को ड्यूटी डॉक्टर सीमा शिवहरे द्वारा कहा गया की तुम्हारी नॉर्मल डिलेवरी नहीं हो पायेगी, बच्चा पलट गया है। जिसको सुनकर पति अतुल निषाद डर गया। फिर मैडम ने अपने खुद की हॉस्पिटल पर ऑपरेशन वाली बात अपने ही स्टाफ द्वारा कहलवाई और कहा 35 हजार रूपए की व्यवस्था कर लो नहीं तो ऑपरेशन नहीं होगा, ना सरकारी अस्पताल में और ना ही मेरे अस्पताल में। बताया जाता है कि महिला को उसके पति ने सुबह 9 बजे अस्पताल में भर्ती करवाया था। पति अतुल निषाद ने अपने बड़े भाई मनीष निषाद से बातचीत की तो भाई ने डॉक्टर सीमा शिवहरे से बात की। कहा मैडम ऑपरेशन तो सरकारी अस्पताल में भी हो जायेगा। इतना सुनकर मैडम भड़क गई और कहा की डॉक्टर हम है, तुम नहीं। इसके बाद मैडम ने माया निषाद जो गर्भवती है उसका ऑपरेशन करने से मना कर दिया और कहा में अब तुम्हारा ऑपरेशन कटनी में कही नहीं होने दूंगी। फिर जबलपुर के लिए रिफर कागज तैयार करके रात 12 बजे भगा दिया। जिससे गर्भवती माया निषाद को सरकारी अस्पताल मे किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया और गरीब पति रात भर यंहा वहां अस्पताल में अपनी पीडि़त पत्नी को लेकर भटकता रहा और जब आखरी में कर्ज पर पैसा उठाया। उसके बाद कटनी के ही नजदीकी एमजीएम हॉस्पिटल में अपनी पत्नी की डिलेवरी करवाई जो की नॉर्मल डिलेवरी हुई है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा में करोड़ों रुपए फूंकने के बाबजूद भी सरकारी कर्मचारी अपनी प्राइवेट दुकान खोल कर रखे हुए है और गरीब लोगो को परेशान कर ऑपरेशन के लिए दबाव बनाते हैं।
nn
nn
nn
n नर्सो पर भी परिजनों का आरोप है की पैसा लेकर पुरुषों को अंदर महिला वार्ड में रात 11 बजे तक रुकने दिया जाता है जो की 10 बजे रात के बाद पुरुषो को महिला वार्ड में रुकना मना है। बोलने पर कर्मचारियों पर गलत गलत आरोप लगाने की धमकी दी जाती है। सीमा शिवहरे के ऊपर परिजनों का आरोप है की जबरजस्ती नॉर्मल को ऑपरेशन में बदल दिया जाता है और अपनी क्लीनिक में ऑपरेशन करवाने का दबाब बनाया जाता है। महिला के परिजनों ने इस बात की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और कटनी कलेक्टर से की है।
nn
nn
nn
nn
nn
nकटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में कुठला पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुम हुए दो नाबालिग बालकों को दस्तयाब करने में सफलता मिली है। विगत 5 अप्रैल को घर से बाजार जाने को कहकर निकले दो सगे भाई नाबालिक बालक के अचानक बाजार जाने के बाद लापता हो जाने पर परिवार जन ने पुलिस थाना कुठला में रिपोर्ट की। टीआई कुठला अरविन्द जैन द्वारा देर रात्रि उक्त दोनों बालक के गुम हो जाने की सूचना पर त्वरित रूप से नगर के अनेकों सीसीटीवी कैमरे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को चेक किया गया और उनसे मिले सूत्र के आधार पर सोशल मीडिया से सहारा लेकर बच्चों की पतासाजी की गई।
n कुठला थाना से पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर बागरी और आरक्षक गौरव दुबे द्वारा दोनों गुमशुदा नाबालिक को मुंबई से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्रदेश के सभी जिलों में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत गुमशुदा नाबालिग बालक और बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
nn
nn
nn
nn
nn
nकटनी. स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के उमरियापान रोड पर पुलिस ने एक ट्रक और एक कार से 125 किलो गांजा जब्त किया। ट्रक में ग्रेनाईट लोड था और ग्रेनाईड की आड़ में गांजे से भरी 25-25 किलो की चार बोरियां रखकर तस्करी की जा रही थी। ट्रक के अलावा एक कार से पुलिस टीम ने 25 किलो गांजे से भरी बोरी भी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
nआंध्रप्रदेश से आ रहा था ट्रक
nमंगलवार को एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि आंध्रप्रदेश से ग्रेनाइट पत्थर लोड कर गुडग़ांव भेजा जा रहा था। उसी ट्रक में गांजा की तस्करी करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम को उमरियापान रोड पर तैनात किया गया। पुलिस टीम ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी दौरान ट्रक से ग्रेनाइट के बीच में छिपाया गया गांजा पुलिस ने जब्त कर लिया।
n18 लाख 75 हजार का गांजा जब्त
nट्रक में सवार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ चार अन्य लोग भी है, जो कार से आ रहे हैं। इसी बीच एक कार भी आते हुई दिखी। लेकिन तभी कार चालक ने पुलिस को देखकर कार को मोड़कर वापस जाने लगा। जिसे पुलिस टीम ने रोक लिया। कार की तलाशी के दौरान उसके अंदर से गांजे से भरी एक बोरी मिली। पुलिस टीम ने ट्रक और कार से करीब 125 किलो गांजा, एक कार, एक ट्रक जब्त किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 18 लाख 75 हजार, ट्रक कीमत करीब 40 लाख और कार की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।
nपुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
nगांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें छतरपुर जिले के अलीपुर निवासी हारुन मंसूरी, उत्तर प्रदेश महोबा निवासी उत्तम अहिरवार, झांसी निवासी मुईन काजी, महोबा दिनेश गुप्ता, ईरशाद खान, जितेंद्र कुमार अवस्थी, छतरपुर निवासी सोनू राय, शिवकुमार यादव हैं। आरोपियों को पकडऩे में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी विपिन सिंह, एसआई नीरज दुबे, एएसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा, अजीत, अंजनी मिश्रा, सुशील पांडेय, आरक्षक सोने सिंह, बृजेश सिंह, सायबर सेल निरीक्षक संजय दुबे, एसआई उदयभान मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, रोही ज्योतिषी, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, अमित श्रीपाल, प्रीतम मार्को की भूमिका रही।
nकार्रवाई करने वाली टीम होगी पुरस्कृत
nपूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिय़ा और एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम का पुरस्कृत करने की घोषणा की है।