कटनी.स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद बच्चों को पकड़कर चौकी ले जाने व कथित रूप से आसरा गृह में रखने के मामले में झिंझरी पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रकरण में संज्ञान लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग व बाल कल्याण समिति से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बाल आयोग के संज्ञान में मामला आने के बाद हड़कंप मच गया है। सवाल यह है कि अभिभावकों व बच्चों के स्थानीय होने के बावजूद पुलिस ने किस अधिकार से नाबालिग बच्चों को आसरा गृह में रखा। यदि प्रकरण गंभीर था तो बाल समिति के संज्ञान में रात को ही क्यों नहीं लाया गया। रात के समय ही बच्चों को अभिभावकों को क्यों नहीं सौंपा गया। कल्याण समिति ने शनिवार को झिंझरी में संचालित आसरा गृह प्रबंधन से बच्चों को गृह में रखे जाने से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। बच्चों को यहां रात के समय कौन लेकर आया था और सुबह बच्चे किसे सौंपा गया है, यह पूछा गया है। आसरा गृह अधीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सीडब्लूसी के निर्देश पर रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है।
nn
nn
nबच्चों के चल रहे एग्जाम आज पेपर देने गए
nहैरानी की बात यह है कि जिन बच्चों को आसरा गृह में रातभर रखने का दावा पुलिस कर रही है, उनमें से एक बच्चे का शनिवार को बोर्ड एग्जाम भी रहा। पुलिस की मनमानी कार्रवाई से बच्चे की मनोदशा पर क्या असर पड़ा और एग्जाम में उसे किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।
nn
nn
nदर्ज होंगे परिजनों के बयान
nबाल कल्याण समिति अध्यक्ष लखन सिंह ने बताया कि प्रकरण से संबंधित जांच शुरू कर दी गई है। आसरा गृह में बच्चों को क्यों रखा गया, इसको लेकर पुलिस से जवाब मांगा जाएगा। मामले में पीडि़त परिजनों के बयान व बच्चों से जानकारी ली जाएगी। इसके बाद ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित की जाएगी। अनुराग पांडे, सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग मध्यप्रदेश का कहना है कि महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष से प्रकरण को लेकर चर्चा की गई है। नाबालिग बच्चों को पकड़कर कहां और क्यों रखा गया, इसको लेकर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
nn
nn
nn
nn
कटनी। रविवार को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन की तरफ से एनपीएस एवं निजीकरण के भारत छोड़ो के लिए आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च रैली एनकेजे हम्प गेट से प्राम्भ की गई। इस रैली में सैकड़ो कर्मचारियों सदस्यों एवं महिला शक्ति एवं छोटे बच्चों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की रैली को पूरे रेल कालोनियों एवं मार्केट से गुजरते हुए एसकेपी कालोनी तक गई। इस रैली में पेंशन दो-वोट लो के नारों के माध्यम से देश की सरकार को जगाने का काम किया गया। दिनांक 1 जनवरी 2004 से सभी केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन व्यवस्था को बंद करके उसकी जगह एनपीएस योजना को कर्मचारियों के ऊपर थोपकर बहुत बड़ा कुठाराघात किया गया। जब पेंशन बंद की गई थीं तब एनपीएस कर्मचारियों की संख्या न के बराबर थी परंतु आज एनपीएस कर्मचारियों की संख्या लगभग 80 प्रतिशत है और ये ताकत सरकार को पेंशन देने पर विवश कर देगी। आज लगातार पेंशन आंदोलन रैलियों को देखकर सरकार मजबूर दिख रही है। और पेंशन के लिये एक कमेटी बनाने को मजबूर हो गई। लेकिन हमें कोई कमेटी नहीं हमें तो हूबहू वहीं पुरानी पेंशन चाहिए जो हमारे देश के नेता ले रहे है। कोई सुधार नहीं चाहिए। इस रैली का समापन भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी केएनकेपी पार्क में लगी मूर्ति पुष्प अर्पित करके किया गया। इस रैली में डब्ल्यूसीआर जोनल पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी एवं चारो ब्रांच के पदाधिकारियों कर्मचारियों की और समाजसेवी वर्ग की सहभागिता रही। सभी कर्मचारियों ने प्रण लिया है कि जो पार्टी पेंशन की बात करेगा कर्मचारियों आने वाले चुनाव में उसी पार्टी को वोट करेगा।
nn
nn
nn
nn
nकटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन भारतीय पुलिस सेवा के निर्देशन में कुठला पुलिस के द्वारा महिला उषा कचेर पति दीपक कचेर उम्र करीब 38 साल निवासी नदीपार पुलिस चौकी बस स्टैंड को मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कुठला पुलिस द्वारा गिरफ्तार महिला उषा कचेर के पति दीपक कचेर को हाल में ही विशेष न्यायालय एनडीपीएस कोर्ट कटनी के द्वारा थाना कोतवाली के अपराध में दोष सिद्ध किए जाने पर 3 साल की सजा कटनी जेल में काट रहा है। रविवार की सुबह मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर टीआई कुठला अरविंद जैन के साथ उप निरीक्षक महेंद्र बेन, सहायक उपनिरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील पांडे, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक सत्येंद्र, शमशेर, शिशिर, महिला आरक्षक अर्चना जादौन एवं महिला आरक्षक मानती प्रजापति के द्वारा पुलिस चौकी बस स्टैंड अंतर्गत नदीपार इलाके में घेराबंदी की गई और महिला तस्कर उषा कचेर को एक थैले में 2 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 27 हजार एवं गांजा खरीद फरोख्त में उपयोग में लाई गई राशि 1 लाख 3 हजार रुपए नगद रकम के साथ पकड़ा।
nn
कटनी। जनपरिषद कटनी चैप्टर का गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह इंडियन कॉफी हाऊस में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जनकवि सुरेश सोनी ऋ तुराज, डॉक्टर सुनीता वर्मा, सरावगी कॉलेज की प्राचार्य डॉ.श्रीमती उषा पाण्डेय, जनपरिषद वूमन विंग की राष्ट्रीय सचिव शिल्पी सोनी की उपस्थिति में जनपरिषद की नई कार्यकारिणी ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। जनपरिषद कटनी चैप्टर के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव प्रखर एवं वूमन विंग अध्यक्ष नीलम जगवानी ने अपनी टीम के साथ शपथ ग्रहण की।
n इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत में अनुभूति पटेल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस मौके पर संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करने के साथ ही शहर के कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं से समारोह को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन जनपरिषद के प्रांतीय सचिव आशीष सोनी ने किया। कवि गोष्ठी का संचालन युवा कवि नित्यानंद पाठक ने किया। कवियों में वरिष्ठ कवि सुरेश सोनी ऋ तुराज, सतीश आनंद, व्ही.के.तिवारी, सावित्री तिवारी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, चन्द्रकिशोर चन्दन, राजेश प्रखर, डॉ सुनीता वर्मा, प्रियंका मिश्रा, डॉ चित्रा चतुर्वेदी, अशोक जैन, दीप ज्योति दुबे आदि ने काव्यपाठ किया। डॉ चित्रा चतुर्वेदी और मिहिर बर्मन का सम्मान किया गया।
nइन्होंने ली सदस्यता
nसमारोह के दौरान जनपरिषद परिवार में एक दर्जन से ज्यादा नए सदस्य शामिल हुए। नए सदस्यों का अतिथियों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। जिन्होंने जनपरिषद की सदस्यता ग्रहण कीए उनमें डॉ सुधीर जैन बंटू भैया, डॉ सुरेंद्र राजपूत, अनुराग त्रिसोलिया, अशोक जैन, शैलेन्द्र कुशवाहा, हेमा ठाकुर, सौरभ ठाकुर, श्रीमती रेनू रैकवार, अजय गौतम, अधिवक्ता अनादि निगम, पूर्णिमा पाठक, राकेश जैन, शारदा सुन्दरानी शामिल हैं।