प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 93 आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा उन्हें संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समाधानकारक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान पुष्पेंद्र तिवारी को इलाज के लिए रेडक्रास से पांच हजार रुपए की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जनसुनवाई के दौरान गायत्री दाहिया अमवा ग्राम के निवासी ने स्वयं की भूमि में अन्य जनों द्वारा अवैध निर्माण हटाने का आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को आज ही मौके पर जाकर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए। चिरहुला निवासी कुंज बिहारी के सीमांकन के आवेदन तथा प्रशांत पांडे गौरी मऊगंज के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। बिन्नू मिश्रा महाजन टोला की मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार किए जाने एवं धीरेंद्र द्विवेदी जोन्हा जवा के राजस्व प्रकरण की कार्यवाही का पालन कराए जाने के आवेदनों पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को कार्यवाही कर निराकरण कराने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान भीर निवासी केमला प्रसाद के सीमांकन, दिनेश शुक्ला पटना के इस्तलाबी के आवेदन, मऊगंज के त्रिवेणी प्रसाद के नक्शा तरमीम में सुधार कराए जाने के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। पकरा गुढ़ निवासी नीलेश साकेत के मुआवजा राशि के आवेदन, कुंतेलाल मिश्रा करह नईगढ़ी के भू अर्जन के आवेदन, रविंद्र भुर्तिया देउपा त्यौंथर द्वारा उनकी आराजी में दूसरे के दर्ज नाम के सुधार कराने तथा सेमरिया के जयप्रकाश तिवारी के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर तत्काल समाधान कारक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। गुढ़ निवासी मीरा जाटव एवं नष्टगवां जवा निवासी राजबहोर यादव के अवैध कब्जे हटाए जाने के आवेदनों को कलेक्टर ने कार्यवाही हेतु अधिकारियों को प्रेषित किया तथा समाधानकारक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी आवेदन पोर्टल पर दर्ज किए जाएं ताकि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में की गई कार्यवाही की प्रगति में यह शामिल हो सके। इस दौरान अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
nn
nn
nn
कलेक्टर ने मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को सौंपे क्रिकेट किट
nn
nn
रीवा. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट की किट भेंट की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतरीन खेल से जिले का नाम रोशन करने की अपेक्षा की। उल्लेखनीय है कि रीवा के मूकबधिर टीम के खिलाड़ी छिंदवाड़ा में आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को जीत के लिये शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम अनुराग तिवारी, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय उपस्थित रहे।
nn
nn
nn
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का आज से होगा शुभारंभ
nn
15 दिवसों तक लगातार नागरिको की समस्याओं का किया जायेगा निराकरण
nn
nn
रीवा. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का आज 10 मई से शुभारंभ किया जायेगा। अभियान के तहत लगातार 15 दिवसों तक (25 मई तक) लंबित आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। संबंधित विभाग ग्राम पंचायत स्तर में शिविर लगाकर आवेदनों का निराकरण करेंगे और अपने विभाग से संबंधित विभाग की जानकारी का फ्लैक्स कार्यालय में लगायेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि ग्राम पंचायत स्तर पर निराकृत किए गए आवेदनों की जानकारी संबंधित एसडीएम एकत्र कर जिला मुख्यालय भेजे।
nn
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दो घटक हैं। पहले घटक में नागरिकों से संबंधित 67 सेवाओं के निराकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें अविवादित नामांतरण, बंटवारा, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, विकलांग प्रमाण पत्र, प्रसूति सहायता जैसी सेवाएं शामिल हैं। उपरोक्त सेवाएं राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, श्रम, आदिमजाति कल्याण, उच्च शिक्षा, कृषि, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, उद्यानिकी तथा परिवहन विभाग से संबंधित हैं। कलेक्टर ने बताया कि द्वितीय घटक में सीएम हेल्पलाइन में 30 अप्रैल तक दर्ज लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। आवेदन का निराकरण करते समय आवेदक को बुलाकर उसके आवेदन का निराकरण होने की जानकारी दी जाएगी तथा उसकी शिकायत का निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन 15 दिवसों में सीएम हेल्पलाइन के शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कर आवेदन की पेन्डेंसी निरंक करना है। कलेक्टर ने कहा कि शिविर के दौरान समय सीमा के पत्रों तथा जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का भी शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
nn
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लगातार 15 दिवस तक शिविर आयोजित कर मेडिकल बोर्ड का विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करेंगे और प्रसूति सहायता के आवेदनों का भी निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही ग्रामीणों को जानकारी भी दें ताकि वे शिविरों का लाभ उठा सकें। पंजीयन विभाग महाविद्यालयों में शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं के लंर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करेगा। ग्राम पंचायत स्तर में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित आवासों का भवन अनुज्ञापत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभियान चलाकर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में किए गए कार्यों का रिव्यू 13, 18 एवं 22 मई को किया जाएगा।
nn
nn
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में दो घण्टे में मिला प्रमाण पत्र
nn
nn
रीवा. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर गिरधारी लाल नामदेव को उनके स्वर्गीय पिता जी का मृत्यु प्रमाण पत्र दो घण्टे में प्राप्त हो गया। जनसुनवाई में के दौरान दोंदर जवा निवासी गिरधारी लाल नामदेव ने स्व. पिता रामकृपाल नामदेव का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु कलेक्टर को आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनसेवा अभियान के तहत प्रकरण को पोर्टल में दर्ज कर तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर की पहल पर गिरधारी लाल को दो घण्टे में प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया। उल्लेखनीय है कि रामकृपाल नामदेव की 27 जनवरी 2023 में मृत्यु हो गई थी तथा ग्राम पंचायत में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये आवेदन गिरधारीलाल नामदेव ने किया था जो उन्हें प्राप्त नहीं हो सका। तदुपरांत वह आज जनसुनवाई में आये और प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया। कलेक्टर ने तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये और गिरधारी लाल को दो घण्टे में प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया।
nn