रीवा। सतना जिले के बकिया बैराज के पानी के कारण रीवा जिले का तराई अंचल पानी से घिर गया है। तराई क्षेत्र में टमस नदी का जलस्तर खतरनाक रूप तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है और किसी भी आपात स्थिति में लोगों को बचाने के लिए होमगार्ड के जवानों के साथ एसडीईआरएफ की टीम भी भेज दी गई है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण अधिकांश नदियां उफान पर हैं। जिले की बीहर और बिछिया नदी का पानी भी टमस में ही जा रहा है।
nn
nn
nn
nn
शनिवार को देर शाम सतना के बकिया बैराज के गेट खोले गए। बैराज के 13 गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है जिससे रीवा में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। बाढ़ की स्थिति में लोगों को बचाने के लिए होमगार्ड के जवानों के साथ ही एसडीईआरएफ की टीम भी भेज दी गई है। रीवा के हालात पहले से खराब हैं। यहां के जवा, सोहागी और त्योंथर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। त्योंथर और सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों को समझाइश दे रहे है कि किसी भी नदी अथवा नाले में बने पुल या रपटे के ऊपर पानी होने पर उसे पार करने की कोशिश नहीं करें।
nn
nn
nn
nn
त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा पुलिस बल के साथ नदी के घाटों एवं निचले इलाकों का दौरा करते रहे। सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने भी टमस के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर लोगों को बाढ़ होने पर पुल और रपटा पार नहीं करने की सलाह दी। चाकघाट में बघेड़ी के पास टमस नहीं में बने पुल के पास नदी का जलस्तर 8 से 10 फिट ऊपर चल रहा है। यहां पर प्राचीन शिव मंदिर चारों तरफ पानी से घिर गया है।
nn