रीवा। पुलिस की नकामी के चलते वार्ड क्रमांक 26 लालनटोला क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदाते सामने आ रही हैं। हैरानी इस बात की है कि दर्जनों चोरियां हो जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से चोर बाहर हैं। एक भी चोरी का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल स्थानीय लोग खड़ा कर रहे हैं और वह दहशत में हैं। खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि वार्ड क्रमांक 26 में रामसागर मोड़, लालनटोला मार्ग, पोखरी टोला, बाणसागर कॉलोनी, क्षत्रपति नगर में लगातार चोरी की वारदाते सामने आ रही हैं। लालनटोला में शनिवार की रात को गरीब आदिवासी के घर से पूरा समान पार कर दिया गया, रविवार को भी लालनटोला में निर्माणाधीन मकान में चोरो के घुसने की बात सामने आई वहीं रविवार को ही इस रामसागर मोड़ में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम चोरो ने दे दिया। इस मार्ग में चोरो का आतंक है, इसके पहले भी बड़ी चोरियां हो चुकी है, हालांकि इनमें पुलिस की सबसे बड़ी असफलता यह है कि एक का भी खुलासा नहीं हो पाया।
n———–
nn
nn
nचार थाने का क्षेत्र, फिर भी असुरक्षित लोग
nबता दें कि वार्ड क्रमांक 26 के इस क्षेत्र में सिटी कोतवाली, अमहिया व समान व बिछिया थाना थानों की पुलिस का क्षेत्र है लेकिन इसके बाद भी यहां के लोग असुरक्षित हैं। सबसे बड़ी समस्या इस बात को लेकर आती है कि शिकायत पीडि़त लेकर जाता है तो उसे थानो के चक्कर कटवाए जाते हैं। जिससे कई लोग तो परेशान होकर शिकायत भी करने से पीछे हट जाते हैं।
n———
nn
nn
nn
nखाली पड़ी जमीन में होती है शराब खोरी
nलालनटोल मार्ग में ही मालवीय स्कूल के पीछे खाली पड़ी मालवीय सहित तिवारी व ठक्कर परिवार की खाली पड़ी जमीनों में सुबह से लेकर रात तक नशेडिय़ों का जमावड़ा लगता है, यहां करीब 30 एकड़ जमीन का खाली मैदान है, जिसमें खुलेआम नशाखोरी चलती रहती है। स्थानीय लोगो ने कई दफा शिकायत की लेकिन पुलिस ने एक बार भी कोई कार्यवाही नहीं की, यहीं बैठकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग नशा करते हैं, स्थानीय लोगो का मानना है कि रात में यहीं लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। यहां कई दफा लावारिश लाशें भी मिल चुकी है लेकिन पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। स्थानीय लोगो में लगातार बढ़ रही वारदातो से खौफ है।
n०००००००००
nn