रीवा। नगर पालिका परिषद् नईगढ़ी के सीएमओ की जिम्मेदारी ंहेमंत्र त्रिपाठी को कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल द्वारा सौंपी गई है। उनके द्वारा शुक्रवार को अधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। सीएमओ हेमंत त्रिपाठी ने जिम्मेदारी संभालते ही नगर परिषद् की व्यवस्थाओं की जानकारी कार्यालीन स्टाफ से ली गई। उन्होंने सभी को एक जुट होकर शासन की योजनाओ को को शासन के मंशानुसार जन-जन तक पहुंचाने की बात कही और कहा कि यही उनका प्रमुख उद्देश्य होगा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल सके। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और कई जगहोंं पर गंदगी देख जल्द साफ-सफाई कराए जाने के लिए निर्देशित किया। बता दें कि इसके पहले हेमंत्र त्रिपाठी गोविंदगढ़ के सीएमओ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जहां उनके द्वारा गोविंदगढ़ के विकास कार्य व शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया व उनके कार्य को देखते हुए अब रीवा कलेक्टर ने उन्हें नईगढ़ी नगर परिषद् की जिम्मेदारी सौंपी है।
n००००००००००००
nn