भोपाल। राजधानी के तेज तर्रार थानेदारों में शुमार इंस्पेक्टर चैनसिंह रघुवंशी, जो इन दिनों शहर के प्रमुख क्षेत्र टीटी नगर थाने के टीआई थे, इनका तबादला सीहोर जिले में किया गया है। खास बात ये है कि आजकल टीआई रघुवंशी रातीबड़ थाने के फैमिली सुसाइड केस के लिए गठित एसआईटी, यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के सदस्य भी हैं। बुधवार को तबादला सूची पीएचक्यू से जारी होने के बाद यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि टीआई रघुवंशी अब एसआईटी जांच में सदस्य रहेंगे या नहीं। यहां बताएं कि एसआईटी का गठन भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारीमिश्र के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट जोन-1 के डीसीपी साईं कृष्णा एस थोटा ने किया था। जिसमें 5 सदस्य रखे गए। जिनकी लीडरशिप जोन-1 के एडीशनल डीसीपी शशांक को सौंपा गया। एसआईटी में सदस्य बनाए जाने के बाद टीआई रघुवंशी हाल ही के दिनों में लॉ एंड ऑर्डर डयूटी के वर्क लोड में टीआई रघुवंशी बीमार भी हुए। जिसके चलते वे तीन दिन के अवकाश पर भी रहे। तब उनका फैमिली सुसाइड केस एसआईटी संबंधी कार्य उनके मुताबिक सुदामा ने संभाला। अब उनका स्थानांतरण दीगर जिले में किया गया है तो उन्हें रिलीव होना पड़ेगा। तब संभव है उनकी जगह दूसरे इंस्पेक्टर को एसआईटी का सदस्य बनाया जाए। या फिर हो सकता है कि वे यह दायित्व संभाले रहें। हालांकि फिलहाल इस संबंध में कोई अपडेट उजागर नहीं है।
nn
nn
nn
nलगातार चल रही है मामले की जांच
nफैमिली सुसाइड केस की जांच लगातार चल रही है। इस केस के मुख्य विवेचक रातीबड़ थाना टीआई हेमंत श्रीवास्तव हैं, जो एसआईटी के सदस्य भी हैं। साथ ही इनके थाने के सुपरविजन अधिकारी एसीपी टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे हैं। एसीपी पांडे भी एसआईटी के सदस्य हैं। इन सभी अधिकारियों की कमान में इन्वेस्टिगेशन लगातार जारी है, लेकिन मामला साइबर का होने से अभी नतीजा कोई नहीं निकला है। कोलंबिया बेस्ड फ्रॉड कंपनी, जिसकी एप्लीकेशन स्योनलेन नाम से थी, उसके द्वारा मृतक भूपेंद्र विश्वकर्मा के बैंक खातों से किस समय कितना ट्रांजक्शन लिया दिया गया, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। जिसमें कुछ डिटेल मिल चुके हैं, कुछ बाकी बताए जा रहे हैं।
nn
nn
nn
nफ्रॉड एप की सरगर्मी से तलाश : स्योनलेन नामक एप, जिसके बारे में मृतक भूपेंद्र ने इसे ई-कॉमर्स बेस्ड कंपनी बताया था, की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस और एसआईटी को अभी इसके बारे में कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली है।
nn
nn
nजालसाजों की खोज तेजी से : रातीबड़ थाने के नीलबड़ इलाके की शिवविहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र को आखिर किन जालसाजों ने इतना टॉर्चर किया कि 13 जुलाई को तड़के उसने अपनी पत्नी रितु विश्वकर्मा के संग फांसी लगाकर जान दी और उससे पहले इस दंपती ने अपने दो मासूम बेटों ऋषिराज व रितुराज को मीठी मैंगो ड्रिंक में सल्फास जहर मिलाकर पिला दिया, उन ठगों की तलाश लगातार की जा रही है।
nn
nn
nपुलिस गीत तैयार कराने में जुटी : साइबर ठगी से बचने के लिए, लोगों को जागरुक करने के लिए भोपाल पुलिस की तैयारी चल रही है, जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर मिश्र एक दिन पहले ही बता चुके हैं कि जागरुकता वाले गीत तैयार कराए जाएंगे, जो पुलिस वाहनों पर बजेंगे। इसकी तैयारी में पुलिस जुटी है।