n
n
n
n
n
रीवा। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.एमएम जगदाले अंडर-15 अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रीवा के एमपीसीए क्रिकेट मैदान में इंदौर एवं रीवा के बीच खेले जा रहे 4 दिवसीय फाइनल मैच के चौथे एवं अंतिम दिन के खेल में चंबल की टीम ने इंदौर को 8 विकेटों से करारी शिकस्त चैंपियन बनने का गौरव पाया। अपने शानदार खेल से मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे मैच में चंबल की टीम के प्रदर्शन को देखते हुये उसकी जीत तय दिख रही थी तथा आज चौथे दिन मात्र जीत की औपचारिकता पूरी होनीे थी क्योंकि चंबल को जीत के लिये केवल 43 रन बनाने थे जो उन्होने बड़े आराम से पहले घंटे के खेल में ही बिना कोई और विकेट खोए बना लिये। यशवर्धन एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की व 84 रन बनाकर नाबाद रहे वही उदय शर्मा ने भी 42 नाबाद रनो की सराहनीय पारी खेली। इस प्रकार चंबल ने सत्र 2022-23 की स्व.एमएम जगदाले अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-15) की विजेता बनने का गौरव पाया जबकि इंदौर को उपविजेता के रूप में ही संतोष करना पड़ा। यहॉ यह उल्लेखनीय है कि चंबल की टीम लगातार पिछले 4 वर्षो से इस प्रतियोगिता को जीतती चली आ रही है तथा इस बार भी उसने सभी 5 मैचों मे एकतरफा जीत हासिल करते हुये चैंपियनशिप जीती है, जो अंडर-15 आयु वर्ग मे उसकी बादशाहत को सिद्ध करता है। फाइनल मैच के अंपायर जबलपुर के अनिल शर्मा एवं उज्जैन के अरविंद कुमार रहे जबकि स्कोरर रीवा के पवन तिवारी थे। फाइनल मैच की समाप्ति के बाद मध्यप्रदेश की जूनियर चयनसमित के चेयरमैच रवि कोहली एवं अन्य चयनकर्ता नितिन कुलकर्णाी, अंकित श्रीवास्तव एवं अमित शर्मा के आतिथ्य में आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह में चंबल के यशवर्धन सिंह एवं अनुज सविता को संयुक्त रूप से फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा विजेता चंबल की टीम को प्रतिष्ठित स्व.एमएम जगदाले विजेता ट्राफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये चयनसमिति के चेयरमैन व पूर्व रणजी खिलाड़ी रवि कोहली ने दोनो ही टीमों को बधाई देते हुये कहा कि खिलाड़ी को हमेशा सीखने का प्रयास करना चाहिये उसे कभी ठहरना नही चाहिये तभी आगे जा सकता है वही अन्य चयनकर्ता नितिन कुलकर्णी ने कहा कि आज हम संभागीय स्तर पर भी शानदार सुविधा खिलाडिय़ों को दे रहे है तो उनका भी फर्ज है कि वो अपने खेल से एमपीसीए का नाम रौशन करें। चयनसमिति के अन्य सदस्य ग्वालियर के अमित शर्मा एवं भोपाल के अंकित श्रीवास्तव ने भी अपने उद्गार रखे। सभी अतिथियों ने पूरी प्रतियोगिता को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिये आरडीसीए की भूरि-भूरि प्रसंशा की। ट्रेजरार फैज सिद्यीकी ने अतिथियो का स्वागत किया। आभार प्रदर्शन सह-सचिव अरूण शुक्ला के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन विजय बाजपेयी के द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में पूर्व राज्य स्तरीय चयनकर्ता शकील खान सहित महेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला, खुदा बख्श, अजय सिंह, अखिलेश गुप्ता, अमित मिश्रा सहित अनेक पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी उपस्थित रहे।
०००००००००००