नई दिल्ली। भारत और अस्टे्रलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से शुरु हो गया। यह सीरीज 4 मैचों की है, जिसमें से पहले मैच में अभी तक इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए इंडिया का पलड़ा ही भारी दिख रहा है। आपको बता दें कि पहले दिन पहले मैच में टीम अस्टे्रलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद जब टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और करीब 63.5 ओवर खेलकर 177 रनों का स्कोर ही बना सकी। अब टीम इंडिया ने जबाबी पारी में 24 ओवर में 77 रनों का स्कोर बना डाला है। आपको बता दें कि फिलहाल इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि अभी खेल का दूसरा दिन ही शुक्रवार को होगा इसलिए कुछ कह पाना मुश्किल है। आपको बता दें कि इस मैच का एक वीडियो जमकर वॉयरल हो रहा है। जिसको अस्ट्रेलिया मीडिया ने वॉयरल किया है, इस वीडियो को किसी यूजर ने ट्विटर में ट्वीट किया था।
nn
nn
nn
nn
nn
nअस्टे्रलिया मीडिया फाक्स स्पोर्ट ने अपने बेवसाइट पर एक खबर डाली, जिसमें रवींन्द्र जड़ेजा को अपने एक साथी के हाथ से या अपने दाहिने हाथ से अपने हाथ के अंदर से कुछ लेते हुए देखा गया। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों और उंगलियों को गेंद के पास और चारो और रगड़ा, हालांकि यह अनिश्चित था कि वास्तव में क्या हो रहा था? जब यह वीडियों ट्विटर पर आया तो पूर्व अस्टे्रलिया कप्तान टिम पेन ने जबाब देते हुए लिखा दिलचस्प, आप भी देखिए ये वीडियो सर्च कर। चर्चा है कि अस्टे्रलिआई मीडिया रविंद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रही है।
nn