n
n
n
n
n
n
n
n रीवा। ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया है कि शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के बालक एवं कन्या छात्रावासों को विशेष कोचिंग मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड एकाउंटेसी, कंपनी सेक्रेटी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिये कोचिंग देने हेतु शिक्षकों से 17 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।n
n प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र विषय की कोचिंग देने के लिये इच्छुक शिक्षक आवेदन करें। आवश्यक है कि शिक्षक स्नातकोत्तर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक एवं बीएड उत्तीर्ण हो। आवेदक 17 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग शिक्षक के लिये शासकीय एवं अशासकीय शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षकों का चयन 9वीं एवं 10वीं हेतु स्नातक में प्राप्तांक के मैरिट तथा डेमों के आधार पर एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिये स्नातकोत्तर में प्राप्तांक के मैरिट तथा डेमों के आधार पर किया जायेगा। विशेष कोचिंग के लिये मानदेय का भुगतान आवंटन प्राप्त होने पर ही किया जायेगा।n
n
n
n
n
n
n
n
n विशेष शिविर आयोजित कर बीएलओ दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे
n
n रीवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2023 की स्थिति में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण 2023 का कार्यक्रम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 8 विधानसभा क्षेत्रों 68- सिरमौर, 69- सेमरिया, 70- त्योंथर, 71- मऊगंज, 72 – देवतालाब, 73 – मनगवां, 74 – रीवा एवं 75 – गुढ़ के अनुमोदित मतदान केन्द्रों एवं विनिर्दिष्ट स्थलो में फोटो निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन 9 नवम्बर को कर दिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 8 दिसंबर तक मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहकर दावा आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। उन्होंने बताया कि बीएलओ 12 नवम्बर, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित कर मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे। दैनिक प्राप्त आवेदन गरूड़ा एप में स्कैनिंग पश्चात स्वीकृत कार्यवाही के लिए ईआरओ कार्यालय भेजवाना सुनिश्चित करें।n
n —————-n
n
n
n छात्रावास चौकीदार को कारण बताओ नोटिसn
n रीवा। अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने रायपुर कर्चुलियान के अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास के चौकीदार शिवेन्द्र प्रताप सिंह के बिना अवकाश स्वीकृत एवं अनुमति के 20 अगस्त 2021 से लगातार अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।n
n
n