n
n
n
n
n
n
n रीवा। जिले के सरकारी महाविद्यालयों को राज्यस्तरीय बास्केटबाल और खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी दी गई है। यह प्रतियोगिता नवम्बर-दिसम्बर माह में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता प्रदेश के सभी सम्भागों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2022-23 के खेल कैलेण्डर में यह निर्धारण किया है। विभाग की मंशानुसार विगत सप्ताह एडी रीवा ने तैयारी बैठक ली। इस बैठक में एडी रीवा डॉ पंकज श्रीवास्तव सहित रीवा व शहडोल सम्भाग में कार्यरत अन्य क्रीड़ा अधिकारी मौजूद रहे। n बैठक में तय किया गया कि राज्य स्तरीय बास्केटबाल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन यमुना प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय सेमरिया द्वारा कराया जायेगा। इसी तरह बास्केटबाल महिला प्रतियोगिता का आयोजन जीडीसी शहडोल में होगा। इसके अलावा खो-खो पुरुष प्रतियोगिता संजय गांधी महाविद्यालय सीधी तथा खो-खो महिला प्रतियोगिता तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में आयोजित होगी। गौरतलब है कि तय कैलेण्डर के अनुसार खेल प्रतियोगिता तीन स्तर पर होंगी। पहले स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आरम्भ हो चुकी हैं। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट करने वाले प्रतिभागी सम्भागस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेेंगे। तत्पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्भागीय टीम का हिस्सा बनकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगेn
n
n
n तय कैलेण्डर के अनुसार होगा आयोजनn
n मॉडल साइंस महाविद्यालय में हुई एडी रीवा की बैठक में जिला स्तरीय व सम्भागीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए भी विभिन्न महाविद्यालयों को मेजबानी सौंप दी गई है। अब संबंधित महाविद्यालय नियत समय पर तय कार्यक्रम और नियम के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करायेंगे।n
n
n
n
n
n इन विधाओं में होगी प्रतियोगिताn
n बताया गया कि लगभग 12 विधाओं में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसमें क्रिकेट, बास्केटबाल, वालीबाल, खो-खो, कबड्डी, हॉकी, योग, एथलेटिक्स, जूडो, टेबिल टेनिस, कुश्ती, शतरंज, बैडमिंटन आदि विधा में प्रतियोगिता होनी है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का ट्रायल महाविद्यालयों में प्रारम्भ हो चुका है।n
n ००००००००००००००००n
n