रीवा। मार्तंड क्रमांक एक स्कूल मैदान में चल रही पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई मैच खेेल गए। शानदार प्रदर्शन करते हुए कई संभाग की टीमों ने अपने पहले ही मैच में जीत हासिल की है। बुधवार को मुख्य रूप से उपसंचालक केपी स्कूल शिक्षा केपी तिवारी मौजूद रहे। उन्होने शुभारंभ अवसर पर खिलाडि़य़ों से परिचय प्राप्त किया व उनको खेल भावना से खेलने और हार जीत के परिणाम की चिंता न करते हुए अच्छे प्रदर्शन करने की बात कही। इसके अलावा अतिथियों में पीके स्कूल प्राचार्य वीपी सिंह, प्रदीप ङ्क्षसह प्राचार्य मार्तंड स्कूल व जिला क्रीड़ा अधिकारी एसडी सिंह मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में अरूण तिवारी, विष्णु पांडेय, शिष्टधर शर्मा, चंदन सिंह, छत्तर सिंह, सुरेश द्विवेदी, रामचंद्र पटेल, जीवेन्द्र सिंह, संजय सिंह, पुनीत दीक्षित मौजूद रहे।
nn
nn
बुधवार को खेले गए मैचों में बालक वर्ग में जबलपुर ने सागर को 2-0 से हराया। नर्मदापुरम ने उज्जैन को 2-0 से हराया। जनजातीय कार्य विभाग ने शहडोल को 2-0 से हराया। भोपाल ने नर्मदापुरम को हराया। जनजातीय कार्य विभाग ने सागर को हराया। इंदौर ने उज्जैन को हराया व रीवा ने शहडोल को 2-0 से हराया।
nn
nn
nबालिका वर्ग के परिणाम : वहीं बालिका वर्ग में पहला मैच जनजातीय कार्य विभाग ने इंदौर को हराया, सागर ने रीवा को 2-0 से हराया,नर्मदापुरम ने जनजातीय कार्य विभाग को हराया, सागर और शहडोल के बीच खेले गए मैच में सागर को वाक ओवर मिला, इंदौर विरूद्ध ग्वालियर मैच में इंदौर विजेता रहा।