n
n
n
n
n
n
रीवा। खेल जगत में रीवा के युवाओं व युवतियों ने विशेष उपलब्धियां कर जिले का मान बढ़ाया है। रीवा के शहर में वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले सिद्धांत सिंह सेंगर ने थाईलैंड में तिरंगा लहरा कर भारत ही नहीं बल्कि मप्र व रीवा जिले व विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रीवा के युवा ने थाईलैंड में डबल वुडबॉल टीम का नेतृत्व करते हुए भारत को कास्य पदक दिलाया है। यह प्रतियोगिता थाईलैंड के चिआंगमाई में आयोजित की गई थी।
n
n
n
n
n
n
वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजतीय विश्वविद्यालय अमरकंट में द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और यहीं से भारत की टीम में उनका चयन किया गया। वह एक उच्च स्तर के खिलाड़ी है और लगातार विशेष उपलब्धियों को हाशिल करने के बाद उनके द्वारा यह खिताब हासिल किया गया।
n
n
n
n
n
n
जानकारी के मुताबिक सिद्धांत सिंह के चाचा डॉ.संजीव सिंह सेंगर विवि में ही सहायक कुलसचिव पद पर पदस्थ्य हैं। विवि द्वारा भी टीम के चयन में उनका नाम आने पर उनको आर्थिक मदद की गई। उनकी इस उपलब्धि पर वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद व एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं व बताया कि वह बचपन से ही खेल के प्रति विशेष रूचि रखते थे व पढ़ाई में भी अव्वल हैं। उन्हें गर्व है कि उनके वार्ड से एक युवा निकलकर थाईलैंड में भारत का नेतृत्व करते हुए तिरंगा लहराया। यह पूरे भारत, मप्र सहित रीवा व विंध्य क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ०००००००००००
n
n
n
n
n
n
n