रीवा। 10 करोड़ का नया स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन कर तैयार हो गया है। सिर्फ फिनिसिंग का काम बचा है। इसके शुभारंभ में एक महीने की देरी है। जुलाई में यह रीवा वालों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि 10 करोड़ की लागत से आईटीआई की जमीन पर विशालकाय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन कर तैयार हो रहा है। फुटबाल मैदान ,रनिंग ट्रैक का काम पूरा हो चुका है। बाहर से पुताई आदि भी हो चुकी है। सिर्फ छोटी छोटी कमियों की पूर्ति चल रही है। फिनिसिंग का काम चल रहा है। जुलाई में इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। वैसे तो इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का कामअप्रैल के अंत तक पूरा हो जाना था लेकिन अतिरिक्त कार्य बढऩे से समय सीमा भी बढ़ गई। अब जुलाई में इसके शुभारंभ की तैयारी है। इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के तैयार होने से आसपास के जिलें खेल सुविधाओं के मामले में रीवा से जरूर पीछे हो जाएंगे। रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में इस जैसा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मौजूद नहीं है। इसे अंतरराज्यीय खेलकूद के लिए तैयार किया गया है। इसके पूरा होते ही प्रदेश और देशभर से खिलाड़ी यहां प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचेंगे। बड़े खेल के आयोजन होंगे।
n
nn
nn
nयह सारी सुविधाएं रहेंगी मौजूद
nस्पोटर््स काम्प्लेक्स में 400 मीटर का एथलेटिक ट्रैक बन कर तैयार है। फुटबाल का भी मैदान है। इसके अलावा मार्सल आर्ट, टेबिल टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाएं भी यहां मिलेगी। एक ही प्रवेश द्वार में कवर्ड कैम्पस में सारी खेलकूद की गतिविधियां यहां संभव हो पाएंगी।
nn
nn
n
nस्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का काम लगभग पूरा हो गया है। कुछ फिनिसिंग के काम बचे हैं। वह चल रहा है। जुलाई में उम्मीद है कि इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा।
nएम के धौलपुरी, जिला अधिकारी
nयुवा एवं खेल कल्याण विभाग रीवा
n००००००००००००००००
nn