सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। स्टेट चैंपियनशिप के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की बीच भोपाल में आयोजित खेल प्रतिायोगिता में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई है। एक ओर डिपार्टमेंटल खेल प्रतियोगिताओं में विभाग लम्बी राशि खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर रीवा संभाग की डिपार्टमेंटल क्रिकेट टीम विभाग के खेल अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिना स्पोर्ट किट के भोपाल गई है। खिलाडिय़ों ने बताया कि उन्हें ट्रैक शूट तक उपलब्ध नहीं कराया गया, वहीं खराब क्वालिटी का छोटे बच्चों के नाप का टी शर्ट और लोवर दिया जा रहा था, जिसे खिलाडिय़ों ने लेने से इंकार कर दिया। जबकि दूसरी ओर जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, शहडोल, सहित सभी संभाग के विभागीय खिलाडिय़ों को उनके सम्भाग द्वारा बेहतरीन क्वालिटी का ट्रैक शूट, टी शर्ट और लोवर दिया गया है। किन्तु रीवा के खेल अधिकारियों के कारण रीवा संभाग के खिलाडिय़ों को बिना ड्रेस के भोपाल में शर्मिंदा होना पड़ा। जिस पर खिलाडिय़ों ने व्यवस्था को लेकर नाखुशी जाहिर की।