nn
रीवा। जिले के जिला पंचायत सीईओ स्वप्रिल वानखड़े का तबादला हो गया है, उनको रीवा जबलपुर नगर निगम कमिश्नर के रूप में पदस्थ्य किया गया है। उनकी जगह रीवा जिला पंचायत सीईओ के रूप में डॉ.सौरभ संजय सोनवणे को जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि चूंकि सीईओ स्वप्रिल वानखेड़े एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं और उनके द्वारा बनाई गई टीम प्रशासिनक इलेवन रीवा टीम ने कई बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और जीत भी हासिल की है। उनके तबादले से प्रशासनिक इलेवन टीम में काफी मायूसी है, अधिकारी-कर्मचारी जो टीम में शामिल हैं वह तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है।
nn
nn
nस्वप्रिल वानखड़े ने प्रशासनिक कार्यो को कुशलता के साथ तो किया ही इसके अलावा रीवा में खेल को भी नई पहचान दिलाने का प्रयास किया। लेकिन आपको बता दें कि रीवा में पदस्थ्य किए गए बैच 2017 के आईएएस डॉ.सौरभ संजय सोनवणे भी एक अच्छे खिलाड़ी है।
nn
nn
उनके द्वारा भी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्स ा लिया गया है और कई बड़्ी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की गई। जहां तक जानकारी मिल रही है उनका भी पसंदीदा खेल क्रिकेट है, इससे यह माना जा रहा है कि रीवा को जिला पंचायत सीइओ के साथ-साथ प्रशासनिक इलेवन को को एक और शानदार खिलाड़ी मिलेगा।
nn
nn
nआपको विंध्य वाणी न्यूज द्वारा कुछ तस्वीरे रीवा में पदस्थ्य किए गए 017 के आईएएस डॉ.सौरभ संजय सोनवणे की कुछ तस्वीरे दिखाते हैं, जिनको उनके शोसल मीडिया एकाउंट से लिया गया है। बता दें कि शोसल मीडिया पोस्ट को देख ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वह शोसल अकाउंट में भी समय देते हैं और काफी एक्टिव रहते हैं। सूत्रों की माने तो वह मेडिकल छात्र रहे हैं व ग्रांट मेडिकल कॉलेज में उन्होंने पढ़ाईकी है।
nn