n
n
n
n
n n
n
रीवा। भारत टीम के लिए रविवार को पहली बार खेल कुलदीप सेन ने रीवा के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बना दिया। कुलदीप ने जो उपलब्धि रीवा को दी है उससे जिला सहित संभाग भर के लोग गौरवांवित हुए। कुलदीप सेन को पहले ही मैच में बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनो करने के लिए दी गई, जहां बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप ने 4 गेंद खेलकर दो रन नाबाद बनाए वहीं गेंदबाजी में कुलदीप को 5 ओवर करने के लिए दिए गए जिसमें कुलदीप ने महत्वपूर्ण दो विकेट झटकर भारत के पाले में मैच कर दिया। उन्होंने 47 रन दिए। हालांकि भारत टीम यह मैच नहीं जीत सकी लेकिन कुलदीप के पहले मैच में किए गए शानदार प्रदर्शन से रीवा सहित प्रदेश भर में खुशी की लहर रही।
n
n
n
n
n
n
n
n
n
इसलिए खास था दिन
आपको बता दें कि भारत की पहली क्रिकेट टीम का चयन वर्ष 1932 में हुआ था, जिसके बाद से लगातार भारत क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर नए आयाम स्थापित कर रही है व अन्य देशो से श्रेष्ठ है। करोड़ो के आबादी वाले भारत देश की क्रिकेट टीम में अब तक कुल 250 खिलाड़ी चुने गए हैं जिन्होंने चयन के बाद मैदान में खेला और उनको इंडियन कैप दी गई। जिसमें 250वें खिलाड़ी के रूप में रीवा के कुलदीप सेन शामिल हुए, यह रीवा सहित प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही और रीवा का नाम देश भर में गौरवांवित हुआ।
एक कदम रह गए थे पीछे
आपको बता दें कि इससे पहले रीवा के ईश्वर पांडेय को भारत क्रिकेट टीम में चुना गया था लेकिन उनको इंडियन कैप नहीं मिल सकी क्योंकि उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल सका वह एक कदम पीछे रह गए लेकिन अब इस कमी को कुलदीप सेन ने पूरा कर दिया और रीवा को इस बड़ी उपलब्धि से नवाजा है।
०००००००००००
n
n
n
n
n