सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल द्वारा रायफल, पिस्टल एवं शार्टगन विधा में खिलाडिय़ों के चयन के लिए 7 मई 2023 को समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1बजे तक शहडोल जिले में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर, जबलपुर एवं कटनी के खिलाड़ी सम्मिलित होंगें। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में बालक, बालिकाओं की उम्र 13 वर्ष से 16 वर्ष के मध्य तथा शूटिंग के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग के भाग ले सकते है। संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल से भेजी गई प्रशिक्षकों को टीम प्रतियोगिता चयन स्थल पर शूटिंग खेल का प्रदर्शन वीडियों और फोटो दिखाकर किया जायेगा, साथ ही बालक, बालिकाओं की ऊॅचाइ्र्र व वजन भी लिया जावेगा। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के.धौलपुरी द्वारा बताया गया है कि जिले के इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रॉयल हेतु 07 मई 2023 को प्रात: 09:00 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में उपस्थित हो कर भाग ले सकते है।
n०००००००००००