वैढन। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 26 से छत्तीसगढ़ भिलाई में आयोजित की जा रही है जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली की अनीशा सिंह शिरकत करेगी नेशनल कैंप का आयोजन बालाघाट मैं किया गया था जिसमें सिंगरौली की तीन खिलाडिय़ों का कैंप में सिलेक्शन किया गया था अनीशा सिंह का चयन किया गया यह सिंगरौली के लिए बहुत गर्व की बात है जिला में पहली बार बालिका की टीम बनाई गई थी एनटीपीसी के ग्राउंड में कोच असगर अली द्वारा हर रविवार को प्रैक्टिस मैच किया जाता है बाकी दिन राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच कराया जाता है फुटबॉल की टीम को बढ़ाने के लिए एनटीपीसी का सबसे बड़ा योगदान रहता है मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित रंजन देव मध्यप्रदेश के कोच श्री आशीष पिल्लई जी मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सह सचिव एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आर पी पटेल जिला सचिव लवकुश कुमार तिवारी जिला कोषाध्यक्ष असगर अली जिला उपाध्यक्ष अफसर हुसैन जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जिला सह सचिव संजय गौतम बाल गोविंद सिंह जिला कोच परम अस्वार जिला सदस्य महेंद्र सिंह राजा एकका हरेंद्र सिंह राहुल वैश्य जिला पीआरओ अजय द्विवेदी ओम प्रकाश तिवारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से धीरज डोंगरे राकेश मिश्रा सुनीता मिश्रा जगदीश सिंह अन्य सभी पदाधिकारियों बहुत.बहुत बधाई दी जिला फुटबॉल संघ के सचिव ने जानकारी दी मई में अंडर.17 बालिका लीग मैच है मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा की जाएगी जिसमें सभी जिले की बालिका फुटबॉल मैच में भाग ले सकती हैं।
nn
n वैढन। जिला आपदा प्रबंधन गृह मंत्रालय के द्वारा पूरे भारत वर्ष में कई जिलो में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में जिला होमगार्ड एसडीईआरएफ के द्वारा सिंगरौली जिले में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है! आज प्रशिक्षण के सातवे दिन जिला चिकित्सालय के वरिस्ट चिकित्सकों के द्वारा सामुदायिक भवन वैढऩ वार्ड न 40 में प्रशिक्षणार्थियो को प्राथमिक उपचार के बारे मे बताया गया किस तरह से रख रखाव रखना है और हमे क्या क्या सावधानिया वरतना है कि जानकारी प्रदान कराई गई ! आज उपस्थिति कुल प्रशिक्षणार्थियों में महिला पुरुष मिलाकर कुल 150 लोग रहे मौजुद उपस्थित डाक्टरो के द्वारा सांप के काटने हार्ट अटैक आ जाने या कोई चोट लग जाने पर हमे क्या करना है और क्या करना चाहिए की जानकारी प्रदान कराई गई! वारह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक दिन सुवह से साम तक आऐ दिन नई नई गतिविधियाँ देखने को मिलेगी आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को गृह मंत्रालय के आदेश पर संपूर्ण भारत वर्ष में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है जिसमे प्रदेश से भी ग्यारह जिले चिन्हित किये गए हैं जिसमे सिंगरौली जिला भी शामिल हैं इस प्रकार के आयोजन को कराए जाने से अभिभावकों छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है आयोजन को लेकर प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे में मुस्कान साफ तौर पर दिखाई दे रही है कार्यक्रम मे बच्चों के स्पेशलिस्ट डा मनोज गौतम वालेन्दु कुमार शाह जनरल सर्जन मोहम्मद जहीर नर्सिंग आफिसर मौजुद रहे जिला होमगार्ड की ओर से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सीधी सिंगरौली एल वी कोर प्लाटून कमांडर योगेन्द्र बहादुर सिंह सुनील गायकवाड़ मयंक तिवारी जेपी गौर हवलदार इंस्पेक्टर लालता प्रसाद दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा राम सिंह चौहान बृजेन्द्र पाण्डेय विभा शर्मा एसडीईआरएफ के जवान