रीवा। टिकट वितरण कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। जो नेता पार्टी नहीं छोड़े हैं,उनके मान- मनोव्वल की जा रही है। कई नेताओं को भोपाल बुलाकर पीसीसी अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा बातचीत की जा रही है। इसी कड़ी में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से दो बार प्रत्याशी व पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल को फिर से जिला ग्रामीण कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। त्रियुगी नारायण शुक्ल टिकट न मिलने से नाराज है। इस कदम से कांग्रेस ने जहां त्रियुगी नारायण शुक्ल की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है वहीं जिला अध्यक्ष इंजी राजेंद्र शर्मा का भी बोझ कम होगा। ज्ञात हो कि राजेंद्र शर्मा को रीवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है।
nn
nn
nn
रीवा विधानसभा कांग्रेस के लिए विशेष सीट है जिसे हर हाल में वह जीतना चाहती है। ऐसी स्थिति में जिला कांग्रेस का दायित्व निभाने में उन्हें परेशानी का सामना कर पड़ सकता था क्योंकि जिला अध्यक्ष को पूरे जिले का चुनाव संचालन करना पड़ता है। इस लिहाज से पार्टी का यह निर्णय अच्छा कहा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि टिकट वितरण के बाद राजनैतिक जिला रीवा के त्योंथर, देवतालाब व मनगवां विधानसभा क्षेत्र से एक-एक दावेदार पार्टी छोड़ कर अन्य दल में शामिल होकर मैदान में कूद पड़े हैं। इन दावेदारों में सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस छोड़कर भाजपा, सीमा जयवीर सिंह व प्रीति वर्मा ने पार्टी छोड़ दी सपा में शामिल हो गईं। तीनों को संबंधित दलों द्वारा टिकट भी दिया गया है।
nn
nजिला संगठन में पकड़ भी अच्छी
nत्रियुगी नारायण 2018 से जनवरी 2023 तक कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष रहे हैं। बूथ लेकर जिला संगठन तक सभी पदाधिकारियों से वह जुड़े थे। इंजी राजेंद्र शर्मा द्वारा जो नवीन कार्यकारिणी बनायी थी उसमें अधिकांश वही पदाधिकारी हैं। भले ही उनका पद बदल गया हो। इससे चुनाव संचालन में भी कोई समस्या नहीं होगी।