सीधी। पेशाब कांड के बाद सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर कुछ आदिवासी परिवारों ने फिर जमीन हडऩपे के आरोप लगाए है। ७5 साल के आदिवासी रामसाह सिंह का आरोप है कि विधायक के पिताजी अवधशरण डेरा डालने आए थे। उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी। इस लिए अवधशरण को हमारे दादा ने अपने यहां स्थान दियसा था। हमने उनको अपनी जमीन दी, घर बनवाया और फिर वो यहीं रहने लगे। उनका कच्चा घर आज भी यहां बना हुआ है। उनके पिताजी के दो बेटे थे। केदारनाथ और मार्कण्डेय। दोनों यहीं पढ़े-लिखे, राजनीति में आ गए फिर हमारी पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया। मामले में जागरण को कलेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं है।
nn
nn
nn
मामले में अपनी सफाई देते हुए विधायक केदारनाथ ने बताया कि ये विरोधियों का षड्यंत्र है। ये पार्टी के ही हैं। मैंने किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया है। जो लोग आरोप लगा रहे है वे हमारे अच्छे पड़ोसी हैं। विरोधियों ने इनसे दोस्ती की, साथ में सब्जी का व्यापार किया। फिर इनको मेरे खिलाफ भड़काया और शिकायत करने को कहा। उनके कहने पर ही 20 एकड़ जमीन पर कब्जे का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर इस मामले की पूरी निष्पक्ष जांच करने का आगृह किया।
nn
nn
nn
nn
बाद में उस मामले में मुकदमा रजिस्टर्ड करके पूरी जांच हुई है। वो जमीन मेरी पुश्तैनी जमीन है। वहीं गोपद बनास एसडीएम नीलेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट का मैटर है। अगर कोई पक्ष असंतुष्ट रहता है तो अपील का प्रावधान रहता है। एक पक्ष हारता है एक जीतता है। अब असंतुष्ट पक्ष कपीटेंट कोर्ट हैं वहां अपील करे।
nn