नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शहर के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं, मूलभूत सुविधाओं से परेशान जनता को 1 वर्ष के कार्यकाल में ही महापौर अजय मिश्रा बाबा ने 80 करोड़ से अधिक राशि के निर्माण कार्य का टेंडर कराकर बड़ी राहत दी है। उन्होंने अपने इस कार्यकाल में जनता की मूलभूत सुविधाओं पर ही पूरा फोकस किया है। इसी क्रम में वर्षों से परेशान वार्ड क्रमांक 9 के लोगों को बड़ी राहत महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा दी गई है। उन्होंने वार्ड क्रमांक 9 में जनता कॉलेज रोड से बोधा बाद मझियार रोड से मैक्सफोर्ड के बगल में श्रीमती सरोज तिवारी के घर से गायत्री पांडे के घर तक आरसीसी नाली और रोड निर्माण कार्य का टेंडर स्थानीय लोगों की मांग पर बीते माह कराया था, सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सोमवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा की उपस्थिति में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक चंद्र क्रांति पांडे द्वारा नारियल तोड़कर इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया, 23.73 लाख रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य किया जाएगा।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक चंद्र क्रांति पांडे व स्थानीय जनों ने बताया कि इस निर्माण कार्य के लिए वह बीते वर्षों में वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद सहित स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला व नगर निगम अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके थे लेकिन इस निर्माण कार्य को नहीं कराया गया, जिससे बरसात के दिनों में यहां जलभराव की स्थिति तो निर्मित होती ही थी बल्कि यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता था। बताया कि बीते मां व महापौर अजय मिश्रा बाबा के पास पहुंचे और उन्होंने तत्काल इस निर्माण कार्य के लिए टेंडर कराने हेतु अधिकारियों को आदेशित किया और उन्हें बहुत खुशी है कि महापौर की उपस्थिति में आज इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया और जनता को बड़ी राहत मिली है।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि जब वार्ड के लोगों ने आकर बताया की स्थानीय पार्षद सहित रीवा विधायक से कई बार मांग करने के बाद इतनी समस्या होने के बाद भी रोड-नाली नहीं बनाई गई तो उन्हें लगा की इस मोहल्ले के लोगों को उपेक्षित जानबूझकर किया जा रहा है, तत्काल सड़क व नाली निर्माण के लिए टेंडर कराकर निर्माण का भूमि पूजन कराया गया। उन्होंने कहा जनता की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बजाय रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने सिर्फ और सिर्फ शहर की बेशकीमती जमीनों को बेचने का काम किया। उन्होंने कहा कि उन्हें हंसी आती है जब भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास पुरुष बताते हुए दावा करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने रीवा का विकास किया है, भाजपाई बताते हैं कि हमने इस हाईवे का निर्माण करा दिया उस हाईवे का निर्माण करा दिया, लेकिन जनता उन हाईवे पर तो तब जाएगी ना जब इनके घर से बाहर निकलने के बाद उन हाईवे तक जाने के लिए सड़क होगी। मतलब साफ है कि हम अपने घर से रोजाना बाहर निकलते हैं तो हमें सबसे पहले अपने घर के बाहर पक्की सड़क, नाली ताकि जलभराव ना हो, मीठा पानी व बिजली की व्यवस्था चाहिए, इसके बाद ही हमें हाईवे और शहर में बिल्डिंग देखने का मन करेगा। लेकिन हैरानी की बात है विधायक के 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन वह यह नहीं समझ पाए। पहले उन्हें शहर के वार्डो का विकास करना चाहिए था लेकिन वह बेसकिमती जमीनों को बेचते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपाई के मनमानी रवैया के प्रति संघर्ष कर जनता ने उन्हें महापौर बनाया है वह जनता से किया हुआ हर वादा पूरा करेंगे। आने वाले 3 वर्षों में शहर के हर वार्ड में नाली सड़क बना दी जाएगी।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री लखन लाल खंडेलवाल, एमआईसी सदस्य धनेंद्र सिंह बघेल, स्वतंत्र शर्मा, पार्षद रवि तिवारी, संगठन मंत्री सज्जन पटेल, आशीष त्रिपाठी,वीरेंद्र द्विवेदी, विपिन मिश्रा एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे