चुरहट. नगर पंचायत सीएमओ आनंद मिश्रा ने अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। सीएमओ के इस पत्र से समूचे नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बीते दिनों चुरहट नगर पंचायत की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के पति विजय गुप्ता एवं उनके साथी जगदीश गुप्ता द्वारा नगर पंचायत द्वारा अध्यक्ष कक्ष में लगवाएं गए सीसीटीवी कैमरे को निकलवा दिया गया था जिसकी जानकारी मिलने पर सीएमओ आनंद मिश्रा ने बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार सीएमओ ने अध्यक्ष पति विजय गुप्ता द्वारा की गई तोडफ़ोड़ की सूचना गत दिनों अध्यक्ष एवं कलेक्टर से की थीं उनके इसी पत्र ने हड़कंप मचा दिया था लेकिन अध्यक्ष पति द्वारा अपनी आदतों से बाज नहीं आने पर उन्हें एवं उनके सहयोगी को एक वर्ष के लिए नगर पंचायत कार्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
nn
nn
nn
nn
उल्लेखनीय हैं कि चुरहट नगर पंचायत सीएमओ आनंद मिश्रा ने 30 सितंबर को पुन: अध्यक्ष पति विजय गुप्ता एवं उनके सहयोगी जगदीश गुप्ता के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का पत्र जारी किया है। सीएमओ ने जारी पत्र में यह साफ तौर पर उल्लेख किया है कि दिनांक 4 जुलाई 2023 को कार्यालय में अध्यक्ष के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को आपके निर्देश में जगदीश गुप्ता द्वारा क्षतिग्रस्त करना प्रमाणित पाया गया है।
nn
nn
nn
nn
आपके उक्त कृत्य से परिषद की संपत्ति एवं शासन के धन की हानि हुई है। अत: उक्त सीसीटीवी कैमरे की क्षति का ऑकलन कार्यालय की भंडार शाखा से करवाएँ एवं क्षतिपूर्ति राशि जमा करें। अन्यथा की स्थिति में कार्यालय आप दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु बाध्य होगा। साथ ही आप दोनों के उक्त कृत्य के कारण एक वर्ष तक नगर परिषद चुरहट कार्यालय में बिना मेरी अनुमति लिए प्रवेश करने से वर्जित किया जाता है।